महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले, 6 संक्रमितों की मौत


हाइलाइट्स

महाराष्ट्र में शुक्रवार को Covid-19 संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए
राज्य में संक्रमितों की संख्या 80,29,910 हो गयी है.

मुंबई. महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,515 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,29,910 हो गई, जबकि 6 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,48,051 पर पहुंच गई है. रिपोर्ट के मुताबिक बृहस्पतिवार की तुलना में शुक्रवार को अधिक मामले सामने आए हैं. बृहस्पतिवार को 2,289 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मृतकों की संख्या दोनों दिन समान रही. अधिकारी ने कहा कि बीते 24 घंटे में 2,449 लोगों के संक्रमण से उबरने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 78,67,280 हो गई है. उपचाराधीन रोगियों की संख्या 14,579 रह गई है.

इस बीच, मुंबई में शुक्रवार को संक्रमण के 299 मामले सामने आए और एक रोगी की मौत हुई. शहर में संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या बढ़कर 11,22,408 हो गई है जबकि 16,637 लोगों की मौत हो चुकी है. नगर पालिका के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. बृह्नमुंबई नगरपालिका के एक अधिकारी ने बताया लगातार सात दिन से संक्रमण के 300 से कम मामले सामने आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि 364 और लोग संक्रमण से उबरे हैं, जिसके बाद ठीक हो चुके लोगों की संख्या 11,00,900 हो गई है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,871 है.

Tags: Maharashtra corona news



Source link

Enable Notifications OK No thanks