Aaj Ka Panchang 30 July 2022: जानिए शानिवार का पंचांग, राहुकाल, शुभ मुहूर्त और सूर्योदय-सूर्यास्त का समय


indiatv- India TV Hindi News

Aaj Ka Panchang

Aaj Ka Panchang 30 July 2022: आज श्रवण शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि और शनिवार का दिन है । द्वितीया तिथि आज का पूरा दिन पार कर के देर रात 3 बजकर 1 मिनट तक रहेगी । आज शाम 7 बजकर 1 मिनट तक व्यतिपात योग रहेगा । साथ ही आज दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक आश्लेषा नक्षत्र रहेगा, उसके बाद मघा नक्षत्र लग जायेगा । 

शुभ मुहूर्त

द्वितीया तिथि – देर रात 3 बजकर 1 मिनट तक

व्यतिपात योग –  शाम 7 बजकर 1  मिनट तक 
आश्लेषा नक्षत्र – आज दोपहर 12 बजकर 13 मिनट तक

Vastu Shastra: हाथी की तस्वीर और मूर्ति लाएगी सुख-समृद्धि, जानिए क्या हैं वास्तु के नियम

राहुकाल

दिल्ली- सुबह 09:04 से सुबह 10:46 तक
मुंबई- सुबह 09:30 से दोपहर पहले 11:07 तक
चंडीगढ़- सुबह 09:04 से सुबह 10:46 तक
लखनऊ- सुबह 08:51 से सुबह 10:32 तक
भोपाल- सुबह 09:08 से सुबह 10:47 तक
कोलकाता- सुबह 08:25 से सुबह 10:04 तक
अहमदाबाद- सुबह 09:27 से दोपहर पहले 11:06 तक
चेन्नई- सुबह 09:04 से सुबह 10:40

Vastu tips: घर की इस दिशा में लगाएं घड़ी, खुल जाएगा आपकी किस्मत का दरवाजा

सूर्योदय-सूर्यास्त का समय

सूर्योदय- सुबह 5:41 बजे 
सूर्यास्त- शाम 7:13 बजे

(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता। )  

Latest Lifestyle News



image Source

Enable Notifications OK No thanks