Thomas Cup 2022: चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया को पीएम मोदी ने किया फोन, बोले- आप सबने कमाल कर दिया, देखें वीडियो


स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Rajeev Rai
Updated Sun, 15 May 2022 07:28 PM IST

सार

भारतीय बैडमिंटन टीम ने आज यानी रविवार को इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पहली बार थॉमस कप का खिताब अपने नाम किया। थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में पहली बार है जब भारत विजेता बना है।

ख़बर सुनें

भारतीय बैडमिंटन टीम ने आज यानी रविवार को इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पहली बार थॉमस कप का खिताब अपने नाम किया। थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में पहली बार है जब भारत विजेता बना है। उसने खिताबी मुकाबले में टूर्नामेंट की सबसे सफल और गत विजेता इंडोनेशिया को 3-0 से एकतरफा शिकस्त दी। भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले ट्वीट कर सभी को बधाई दी और इसके बाद खिलाड़ियों से बात कर उनके साथ जीत की खुशियां बांटीं।
 

बैकॉक में आयोजित इस टूर्नामेंट में 14 बार की चैंपियन फाइनल से पहले तक अपराजित थी लेकिन खिताबी मुकाबले में वह भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई। भारत की तरफ से लक्ष्य सेन ने एकल मुकाबले में ओलंपिक पदक विजेता को हराया। इसके बाद चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज की जोड़ी ने इंडोनेशिया के शीर्ष युगल जोड़ी को पटखनी दी। आखिरी में किदांबी श्रीकांत ने भी अपना मुकाबला जीतकर इतिहास का हिस्सा बनने में सफल रहे।  

विस्तार

भारतीय बैडमिंटन टीम ने आज यानी रविवार को इतिहास रच दिया। टीम इंडिया ने पहली बार थॉमस कप का खिताब अपने नाम किया। थॉमस कप के 73 साल के इतिहास में पहली बार है जब भारत विजेता बना है। उसने खिताबी मुकाबले में टूर्नामेंट की सबसे सफल और गत विजेता इंडोनेशिया को 3-0 से एकतरफा शिकस्त दी। भारत की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले ट्वीट कर सभी को बधाई दी और इसके बाद खिलाड़ियों से बात कर उनके साथ जीत की खुशियां बांटीं।

 

बैकॉक में आयोजित इस टूर्नामेंट में 14 बार की चैंपियन फाइनल से पहले तक अपराजित थी लेकिन खिताबी मुकाबले में वह भारत के खिलाफ एक भी मैच नहीं जीत पाई। भारत की तरफ से लक्ष्य सेन ने एकल मुकाबले में ओलंपिक पदक विजेता को हराया। इसके बाद चिराग शेट्टी और सात्विकसाइराज की जोड़ी ने इंडोनेशिया के शीर्ष युगल जोड़ी को पटखनी दी। आखिरी में किदांबी श्रीकांत ने भी अपना मुकाबला जीतकर इतिहास का हिस्सा बनने में सफल रहे।  





Source link

Enable Notifications OK No thanks