IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका से हारा भारत, मैच के बाद रोहित शर्मा बोले- हम जानते थे कि…


पर्थ. दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को टी20 विश्व कप मैच में भारत को दो गेंद रहते पांच विकेट से हराकर उसके जीत के क्रम को तोड़ दिया. पर्थ के तेज पिच पर सूर्यकुमार यादव को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाए. सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 68 रन की बेहतरीन पारी खेली. तेज पिच पर भारतीय बल्लेबाजी का शीर्ष क्रम बिखर गया. भारतीय टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 137 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की ओर से डेविड मिलर ने 46 गेंदों में 59 रन की शानदार पारी खेली. उन्होंने 4 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए. भारतीय टीम की पिछले तीन मैचों में यह पहली हार है.

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने रोहित शर्मा ने कहा, ‘आसपास के मौसम को देखते हुए हम भी यही उम्मीद लगाए थे कि इस पिच में कुछ है. तेज गेंदबाजों को इस पिच पर मदद मिलेगी, यह बात हम भी जानते थे. यही वजह है कि 130 रन का लक्ष्य आसान नहीं था. हमें लगा कि हम अंत तक संघर्ष करेंगे लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने मैच के अंत में शानदार खेल दिखाया. यह पिच ऐसी थी कि तेज गेंदबाज को किसी भी समय विकेट मिल सकता था. मिलर और माक्ररम की मैच जिताऊ पार्टनरशिप ने मैच हमसे छीन लिया.’

उन्होंने आगे कहा, ‘हमारी फील्डिंग खराब रही. पिछले दो मैचों में हमने अच्छी फील्डिंग की थी. हमने कई अवसर गंवाए. हमें इस मैच से काफी कुछ सीखना होगा. हमें शानदार प्रदर्शन जारी रखना होगा. हमने इस तरह की परिस्थितियों में पहले भी खेला है, इसलिए परिस्थितियों को लेकर कोई बहाना नहीं बनाया जा सकता.’

Tags: India vs South Africa, Rohit sharma, T20 World Cup 2022

image Source

Enable Notifications OK No thanks