अक्षय, शाहरुख और अजय देवगन के टोबैको ऐड पर भड़के BJP नेता, PM मोदी से कहा- ये पद्मश्री के लायक हैं?


बॉलिवुड सितारों का टोबैको प्रॉडक्ट्स के विज्ञापन का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अमिताभ बच्चन (Amitbh Bachchan) से लेकर अजय देवगन, अक्षय कुमार शाहरुख खान जैसे टॉप स्टार्स इस तरह के ऐड में नजर आ चुके हैं। अब गोवा के बीजेपी नेता (Goa BJP’s medical cell convenor) शेखर सालकर ने बुधवार को नरेंद्र मोदी से तंबाकू प्रॉडक्ट्स को बढ़ावा देने वाले सरोगेट ऐड में शामिल होने वाले इन सितारों को पद्म अवॉर्ड्स (Padma awards ) से वंचित रखने का आग्रह किया है।

सालकर ने ट्वीट करते हुए कहा है, ‘मेरे पास इस बात की आलोचना के लिए शब्द नहीं हैं कि तंबाकू प्रॉडक्ट्स के सरोगेट ऐड से कैंसर को बढ़ावा देने के लिए अब अक्षय कुमार भी अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और अजय देवगन के गैंग में शामिल हो चुके हैं। दुखद ये है कि ये पद्म अवॉर्ड विनर्स हैं।’

उन्होंने कहा है, ‘जहां @PMOIndia फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए देश को स्वस्थ बनाने के लिए ओवरटाइम काम कर रहा है, लेकिन इस पूरे मिशन को इन तथाकथित प्रभावशाली लोगों द्वारा बर्बाद किया जा रहा है जो अपने इन विज्ञापन से यंग जेनरेशन को तम्बाकू के इस्तेमाल में फंसाते हैं। क्या ये ऐक्टर्स वाकई पद्मश्री डिजर्व करते हैं?’

सालकर ने आगे यह भी कहा, ‘लोगों ने इन बदनाम, निंदनीय ऐक्टर्स पर अपना भरोसा बना लिया है, जिन्होंने पैसे कमाने की होड़ में अपनी आत्मा और नैतिकता को बेचकर उन मासूम युवाओं के दिमाग को दांव पर लगाया है। ये युवा उन्हें फॉलो करते हैं और उनसे प्रभावित होते हैं।’

बताते चलें कि हाल ही में अक्षय कुमार विमल का ऐड करते नजर आए, जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर हैं। अक्षय का यह ऐड उनके फैन्स से हजम नहीं हो रहा जो अनहेल्दीप्रॉडक्ट को प्रमोट करते नजर आ रहे हैं।

image Source

Enable Notifications OK No thanks