Amar Ujala Top News: अल कायदा सरगना अल जवाहिरी मारा गया, CWG में भारत ने चौथे दिन जीते 3 पदक, पढ़ें अहम खबरें


अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार गिराया है। वहीं, बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने चौथे दिन सोमवार को तीन पदक अपने नाम किए। जूडो में सुशीला देवी ने रजत पदक जीता। जूडो में ही पुरुषों में विजय यादव ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके बाद वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता। साथ ही वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 में भारत को पांच विकेट से हरा दिया। ऐसी ही देश-दुनिया की अहम खबरें पढ़ें एक ही जगह और एक ही क्लिक पर…

अमेरिका का दावा, अल कायदा सरगना अयमान अल जवाहिरी ड्रोन हमले में मारा गया

अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार गिराया है। साल 2011 में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने के बाद अल कायदा को यह अब तक का सबसे बड़ा झटका लगा है। अमेरिकी अधिकारियों के मुताबिक जवाहिरी को अफागनिस्तान में सीआईए के ड्रोन ने मार गिराया। कई मीडिया रिपोर्टों में भी यह बात सामने आई है।  पढ़ें पूरी खबर…

भारत ने चौथे दिन तीन पदक अपने नाम किए

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत ने चौथे दिन सोमवार को तीन पदक अपने नाम किए। जूडो में सुशीला देवी ने रजत पदक जीता। वहीं, जूडो में ही पुरुषों में विजय यादव ने कांस्य पदक अपने नाम किया। इसके बाद वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीता। इस तरह बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के कुल पदकों की संख्या नौ हो गई है। भारत ने अब तक तीन स्वर्ण, तीन रजत और तीन कांस्य जीते हैं।   पढ़ें पूरी खबर…

वेस्टइंडीज ने भारत को पांच विकेट से हराया

वेस्टइंडीज ने पांच मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 में भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही सीरीज को 1-1 से बराबर भी कर दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 19.4 ओवर में 138 रन पर सिमट गई। भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए ओबेड मैकॉय ने छह विकेट झटके। जवाब में वेस्टइंडीज ने 19.2 ओवर में पांच विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।   पढ़ें पूरी खबर…

भारी बारिश के बाद आए भूस्खलन से रियासी में 30 मकान जमींदोज

मानसून की बारिश से रियासी जिले में थुड़ू ब्लॉक के बासां गांव में भूस्खलन से 30 मकान जमींदोज हो गए। पहाड़ पर दरारें देख गांव को पहले ही खाली करवा लिया गया। ग्रामीण थोड़ा बहुत सामान ही साथ ले जा सके। वहीं, खराब मौसम में अमरनाथ यात्रा को सोमवार पहलगाम और बालटाल दोनों रूट से स्थगित कर दिया गया। हेली सर्विस से पहुंचे यात्रियों को भी पंचतरणी से आगे नहीं बढ़ने दिया गया। जम्मू-श्रीनगर हाईवे रामबन के मेहाड़ में पस्सियां गिरने से दो घंटे बंद रहा। श्रीनगर-लेह हाईवे पर 14 जगह भूस्खलन से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है।  पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Enable Notifications OK No thanks