APPSC Paper Leak: एपीपीएससी कार्यालय के तीन अधिकारी समेत पांच लोग निलंबित, सीबीआई कर रही मामले की जांच


सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) के बहुचर्चित पेपर लीक मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है। अरुणाचल प्रदेश सरकार के अनुरोध पर एजेंसी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शनिवार को अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के तीन अधिकारी उप सचिव बाटे कोयी, अवर सचिव जोरम नागू, निजी सचिव देबाशीष डे को अनुच्छेद 371H के प्रावधान के तहत निलंबित कर दिया।

साथ ही पेपर लीक मामले के संबंध में दो और अधिकारियों,  संयुक्त सचिव नीमा तोंदरंग, निजी सहायक स्वरूप भट्टाचार्जी को निलंबित कर दिया गया है। एजेंसी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश सरकार के अनुरोध पर अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) के एक व्यक्ति और अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ सहायक अभियंता (सिविल) के पद के लिए आयोजित परीक्षा प्रश्न पत्र के कथित लीक से संबंधित मामले में केस दर्ज किया है। 

यह कार्रवाई इन अधिकारियों की लीक मामले में कथित संलिप्तता के चलते की गई है। अरुणाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (एपीपीएससी) के सचिव डी वर्मा ने एक आदेश में इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को आदेश लागू होने तक राज्य की राजधानी ईटानगर से बाहर नहीं जाने का भी निर्देश दिया है।

आरोप है कि ये पांचों 26 और 27 अगस्त को हुई सहायक अभियंता (सिविल) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने में शामिल थे। यह मामला दो दिन बाद सामने आया था। निलंबित किए निलंबित लोगों में एपीपीएससी के एस्टेब्लिसमेंट विभाग के उप सचिव, संयुक्त सचिव और अवर सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। निलंबन का आदेश राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ बीडी मिश्रा के निर्देश पर जारी किया गया है।

मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है और इसके अधिकारी ईटानगर पहुंच गए हैं। इससे पहले पुलिस ने एपीपीएससी के उप सचिव, सह-डिप्टी कंट्रोलर ऑफ परीक्षा ताकेत जेरंग के साथ नौ अन्य को गिरफ्तार किया था। एपीपीएससी के चेयरमैन निपो नबाम ने 14 अक्तूबर को मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

विस्तार

अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) के बहुचर्चित पेपर लीक मामले की जांच अब सीबीआई के हाथ में है। अरुणाचल प्रदेश सरकार के अनुरोध पर एजेंसी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं शनिवार को अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय के तीन अधिकारी उप सचिव बाटे कोयी, अवर सचिव जोरम नागू, निजी सचिव देबाशीष डे को अनुच्छेद 371H के प्रावधान के तहत निलंबित कर दिया।

साथ ही पेपर लीक मामले के संबंध में दो और अधिकारियों,  संयुक्त सचिव नीमा तोंदरंग, निजी सहायक स्वरूप भट्टाचार्जी को निलंबित कर दिया गया है। एजेंसी ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश सरकार के अनुरोध पर अरुणाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (APPSC) के एक व्यक्ति और अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ सहायक अभियंता (सिविल) के पद के लिए आयोजित परीक्षा प्रश्न पत्र के कथित लीक से संबंधित मामले में केस दर्ज किया है। 

यह कार्रवाई इन अधिकारियों की लीक मामले में कथित संलिप्तता के चलते की गई है। अरुणाचल प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (एपीपीएससी) के सचिव डी वर्मा ने एक आदेश में इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही शुरू करने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने अधिकारियों को आदेश लागू होने तक राज्य की राजधानी ईटानगर से बाहर नहीं जाने का भी निर्देश दिया है।

आरोप है कि ये पांचों 26 और 27 अगस्त को हुई सहायक अभियंता (सिविल) भर्ती परीक्षा में पेपर लीक करने में शामिल थे। यह मामला दो दिन बाद सामने आया था। निलंबित किए निलंबित लोगों में एपीपीएससी के एस्टेब्लिसमेंट विभाग के उप सचिव, संयुक्त सचिव और अवर सचिव स्तर के अधिकारी शामिल हैं। निलंबन का आदेश राज्यपाल ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ बीडी मिश्रा के निर्देश पर जारी किया गया है।

मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई है और इसके अधिकारी ईटानगर पहुंच गए हैं। इससे पहले पुलिस ने एपीपीएससी के उप सचिव, सह-डिप्टी कंट्रोलर ऑफ परीक्षा ताकेत जेरंग के साथ नौ अन्य को गिरफ्तार किया था। एपीपीएससी के चेयरमैन निपो नबाम ने 14 अक्तूबर को मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।





Source link

Enable Notifications OK No thanks