Asia Cup: एशिया कप टीम में श्रेयस अय्यर होंगे या दीपक हुड्डा? वेस्टइंडीज के खिलाफ बाकी दो टी20 से होगा तय


ख़बर सुनें

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है। आखिरी दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में छह और सात अगस्त को खेल जाएंगे। ये दो मैच टीम के कई खिलाड़ियों के लिए अहम हैं, क्योंकि आठ अगस्त को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान होना है। बाकी बचे दो टी20 मैचों में श्रेयस अय्यर पर सबकी नजर होगी।

अय्यर के लिए सिर्फ एशिया कप ही नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनानी मुश्किल हो गई है। वह पिछले कुछ मैचों से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अय्यर ने पिछला अर्धशतक श्रीलंका के खिलाफ 27 फरवरी 2022 को धर्मशाला में लगाया था। उस समय अय्यर बेहतरीन फॉर्म में थे। उन्होंने तब लगातार तीन मैच में अर्धशतक लगाए थे। आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 में अय्यर का बल्ला नहीं चला है।
पिछली 10 पारियों में अय्यर का प्रदर्शन
अय्यर की पिछली 10 पारियों की बात करें तो उन्होंने क्रमश: 24, 10, 0, 28, 0*, 4, 14, 40, 36, 73* रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में पहले मैच में शून्य पर आउट हुए। उसके बाद 10 और 24 रन की पारी खेली। मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की है। वहीं, दीपक हुड्डा ने मिले मौकों को भुनाया है। अय्यर को हुड्डा से जगह मिल रही है।
विराट और राहुल की वापसी से बढ़ेंगी अय्यर की मुश्किलें
एशिया कप के लिए विराट कोहली और केएल राहुल की वापसी तय है। ऐसे में रोहित शर्मा और केएल राहुल ओपनिंग करेंगे और कोहली तीसरे नंबर पर आएंगे। सूर्यकुमार ने चौथा नंबर को अपने नाम कर लिया है। उनके बाद ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या की जगह है। ऐसे में अय्यर को टीम से बाहर बैठना पड़ सकता है। हुड्डा निचले क्रम में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं। इसलिए 15 या 17 सदस्यीय टीम में अय्यर की जगह हुड्डा को जगह मिल सकती है।
द्रविड़ ने अय्यर को दिए पर्याप्त मौके
राहुल द्रविड़ के कोच बनने के बाद खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके मिले हैं। अय्यर ने वनडे में तो शानदार खेल दिखाया है, लेकिन अपनी फॉर्म को टी20 में कायम नहीं रख पाए हैं। पिछले ढाई महीनों में अय्यर को नौ टी20 में खेलने का मौका मिला है। अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ अंतिम दो मैचों में अय्यर को मौका मिलता है तो उन्हें हर हाल में रन बनाना होगा।
हुड्डा का दावा मजबूत
हुड्डा की बात करें तो उन्होंने सात मैच खेले हैं। इस दौरान पांच मैचों में उन्हें बल्लेबाजी का मौका मिला है। हुड्डा ने 10*,  33, 104, 47* और 21 रन बनाए हैं। हुड्डा ने आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाकर अपना दावा मजबूत किया था। उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ सिर्फ एक मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला और उन्होंने नाबाद 10 रन बनाए।

विस्तार

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज में टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे है। आखिरी दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में छह और सात अगस्त को खेल जाएंगे। ये दो मैच टीम के कई खिलाड़ियों के लिए अहम हैं, क्योंकि आठ अगस्त को एशिया कप के लिए टीम इंडिया का एलान होना है। बाकी बचे दो टी20 मैचों में श्रेयस अय्यर पर सबकी नजर होगी।

अय्यर के लिए सिर्फ एशिया कप ही नहीं बल्कि टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनानी मुश्किल हो गई है। वह पिछले कुछ मैचों से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। अय्यर ने पिछला अर्धशतक श्रीलंका के खिलाफ 27 फरवरी 2022 को धर्मशाला में लगाया था। उस समय अय्यर बेहतरीन फॉर्म में थे। उन्होंने तब लगातार तीन मैच में अर्धशतक लगाए थे। आईपीएल के बाद अंतरराष्ट्रीय टी20 में अय्यर का बल्ला नहीं चला है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks