बाबर आजम बने बाहुबली, एक साथ बना दिए 1, 2, 3, 4, 5… नहीं कई सारे रिकॉर्ड, कोहली-इंजमाम पीछे छूटे


हाइलाइट्स

बाबर आजम दूसरे टी20 में 110 रन बनाकर नाबाद रहे
मोहम्मद रिजवान भी 88 रन बनाकर आउट नहीं हुए

कराची. बाबर आजम (Babar Azam) ने खराब फॉर्म को पीछे छोड़ दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ (PAK vs ENG) दूसरे टी20 में उन्होंने नाबाद शतकीय पारी खेलकर पाकिस्तान को 10 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. इस तरह से 7 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. एशिया कप में बाबर का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा था. मैच में इंग्लैंड ने पहले खेलते हुए 199 रन का अच्छा स्कोर बनाया था. लेकिन बाबर और मोहम्मद रिजवान की जोड़ी ने नाबाद 203 रन की साझेदारी करके पाकिस्तान को जीत दिलाई. टीम ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में बिना विकेट के हासिल कर लिया. बाबर 66 गेंद पर 110 रन बनाकर नाबाद रहे. 11 चौका और 5 छक्का जड़ा. वहीं रिजवान 51 गेंद पर 88 रन बनाकर आउट नहीं हुए. 5 चौका और 4 छक्का लगाया. बाबर आजम ने इस पारी के सहारे कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं:

1.बाबर आजम पाकिस्तान की ओर से टी20 इंटरनेशनल में 2 शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने. अहमद शहजाद और मोहम्मद रिजवान ने एक-एक शतक लगाया है. बाबर आजम के नाम 122 रन की सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड है.

2.बाबर आजम ने इस पारी से टी20 क्रिकेट में अपने 8000 रन भी पूरे किए. इस मामले में उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा. बाबर ने 218 पारियों में ऐसा किया. कोहली ने 243 पारियों में ऐसा किया था. क्रिस गेल सबसे कम 213 पारियों में ऐसा करने में सफल रहे. बाबर इस मामले में ओवरऑल दूसरे नंबर पर हैं.

3.बाबर पाकिस्तान की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे अधिक शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उनके तीनों फॉर्मेट टेस्ट, वनडे और टी20 में 10 शतक हो गए हैं. उन्होंने पूर्व दिग्गज इंजमाल उल हक को पीछे छोड़ा. इंजमाम ने 9 शतक लगाए थे.

4.बतौर एशियाई खिलाड़ी टी20 में सबसे अधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बाबर ने अपने नाम कर लिया है. वे अब तक 7 शतक लगा चुके हैं. वहीं विराट कोहली, केएल राहुल और रोहित शर्मा ने 6-6 शतक लगाए हैं.

5.टी20 इंटरनेशनल में बतौर कप्तान सबसे अधिक 50+ स्कोर बनाने का रिकॉर्ड भी बाबर आजम के नाम है. उन्होंने 18 बार ऐसा किया है. वहीं भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 13 बार ऐसा किया था.

6,6,6,6,6…रोहित शर्मा के साथी खिलाड़ी ने मचाया कोहराम, 500 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन

6.200 से अधिक रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा सका है. बाबर आजम ने 2 बार ऐसा किया है. इंग्लैंड से पहले 2021 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बाबर ने 122 रन की पारी खेलकर पाकिस्तान को 205 रन के लक्ष्य तक पहुंचाया था.

Tags: Babar Azam, England, Pakistan, Pakistan vs England, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks