‘भगवाधारी बन जाओ आतंकी…’: विवादित बयान देने पर पुलकित महाराज गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल


अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Wed, 13 Apr 2022 03:20 PM IST

सार

वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने पुलकित महाराज की लोकेशन ट्रेस की तो वह लखनऊ में मिली जिसके बाद साहिबाबाद पुलिस ने लखनऊ जाकर गिरफ्तारी की।

ख़बर सुनें

गाजियाबाद के साहिबाबाद में विशेष धर्म पर भड़काऊ बयान देने के आरोपी पुलकित महाराज उर्फ पुलकित मिश्रा को सोमवार शाम पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसकी लोकेशन विभूति खंड में मिल रही थी। 

क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलकित मिश्रा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह विशेष धर्म के खिलाफ लोगों को भड़काने का बयान दे रहा है। इसका संज्ञान लेकर जांच की गई थी। सर्विलांस की जांच में उसकी लोकेशन लखनऊ के विभूति खंड में मिली थी। इसके बाद साहिबाबाद थाने की टीम शाम को ही लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

टीम वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर साहिबाबाद ले आई। इसके बाद मेडिकल कराकर उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रवि कुमार बालियान ने भड़काऊ बयान देकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ खबर चलाने समेत अन्य धाराओं में थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

सीओ का कहना है कि आरोपी पुलकित मिश्रा शालीमार गार्डन में रहता है। उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 2018 में भी एक मामले में गिरफ्तारी की थी। आरोपी खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आध्यात्मिक ग्रुप बताकर वीवीआईपी सुविधाएं लेता था।

विस्तार

गाजियाबाद के साहिबाबाद में विशेष धर्म पर भड़काऊ बयान देने के आरोपी पुलकित महाराज उर्फ पुलकित मिश्रा को सोमवार शाम पुलिस ने लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को उसकी लोकेशन विभूति खंड में मिल रही थी। 

क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलकित मिश्रा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह विशेष धर्म के खिलाफ लोगों को भड़काने का बयान दे रहा है। इसका संज्ञान लेकर जांच की गई थी। सर्विलांस की जांच में उसकी लोकेशन लखनऊ के विभूति खंड में मिली थी। इसके बाद साहिबाबाद थाने की टीम शाम को ही लखनऊ के लिए रवाना हो गई।

टीम वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर साहिबाबाद ले आई। इसके बाद मेडिकल कराकर उसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में शालीमार गार्डन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक रवि कुमार बालियान ने भड़काऊ बयान देकर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने और सोशल मीडिया पर भड़काऊ खबर चलाने समेत अन्य धाराओं में थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।

सीओ का कहना है कि आरोपी पुलकित मिश्रा शालीमार गार्डन में रहता है। उसके खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 2018 में भी एक मामले में गिरफ्तारी की थी। आरोपी खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आध्यात्मिक ग्रुप बताकर वीवीआईपी सुविधाएं लेता था।



Source link

Enable Notifications OK No thanks