दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत: एहतियाती खुराक हुई निशुल्क, सरकारी केंद्रों पर लगेगा टीका, सरकार ने ये विकल्प भी दिया


न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Thu, 21 Apr 2022 08:53 PM IST

सार

दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है। कोरोना रोधी टीके की एहतियाती खुराक को निशुल्क किया गया है। दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक निशुल्क मिलेगी।

ख़बर सुनें

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश में पहली बार दिल्ली में कोरोना रोधी टीके की एहतियाती खुराक को निशुल्क किया गया है। बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि 18 से 59 साल की आयु वालों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक निशुल्क मिलेगी। हालांकि सरकार ने प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर रिहायती शुल्क के साथ भी एहतियाती खुराक उपलब्ध रहने का विकल्प भी दिया। साथ ही कोविन वेबसाइट पर भी जानकारी को अपडेट कराया गया है। कोरोना रोधी टीका की दूसरी खुराक लेने के नौ माह पूरे होने के बाद ही एहतियाती खुराक ली जा सकती है। 

हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली वालों को निशुल्क एहतियाती खुराक देने की घोषणा की थी। लेकिन विभाग की ओर से लिखित आदेश अब जारी हुए। अभी तक देश के किसी भी राज्य में 18 से 59 साल की आयु वालों को निशुल्क एहतियाती खुराक नहीं मिल रही है। ये प्राइवेट केंद्रों पर जाकर रिहायती शुल्क देकर खुराक ले रहे हैं। 

केंद्र सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए 18 से 59 साल की आयु वालों को भी एहतियाती खुराक लेने की अनुमति दी थी। जिसके बाद बीते 10 अप्रैल से देश भर में इस आयु के लोगों ने तीसरी खुराक लेना शुरू किया। हालांकि केंद्र सरकार ने इस आयु वर्ग को निशुल्क एहतियाती खुराक उपलब्ध नहीं कराने और प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों में ही इसकी व्यवस्था होने का नियम भी बनाया। जिसके चलते दिल्ली जैसे शहर में एक व्यक्ति को एहतियाती खुराक लेने के लिए 368 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे। अधिकारियों का मानना है कि शुल्क की वजह से काफी लोग एहतियाती खुराक नहीं ले पा रहे थे। लेकिन दिल्ली सरकार के फैसले से टीकाकरण में तेजी आने की उम्मीद की जा रही है। 
 

सभी जिलों को आदेश जारी, तत्काल नियम लागू

स्वास्थ्य विभाग ने 21 अप्रैल से ही दिल्ली में एहतियाती खुराक निशुल्क उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है। इसमें सभी जिलों से टीकाकरण को लेकर व्यवस्थाएं करने और सरकारी केंद्रों पर 18 साल या उससे अधिक सभी आयुवर्ग के लिए एहतियाती खुराक निशुल्क् उपलब्ध कराने के लिए कहा है। अभी तक इन सरकारी केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंटलाइन वर्कर और 60 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों को ही निशुल्क एहतियाती खुराक दी जा रही थी। 18 से 59 साल की आयुवालों के लिए प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर ही यह खुराक उपलब्ध थी। 

विस्तार

कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के लोगों को बड़ी राहत मिली है। देश में पहली बार दिल्ली में कोरोना रोधी टीके की एहतियाती खुराक को निशुल्क किया गया है। बृहस्पतिवार को दिल्ली सरकार ने आदेश जारी कर कहा है कि 18 से 59 साल की आयु वालों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर एहतियाती खुराक निशुल्क मिलेगी। हालांकि सरकार ने प्राइवेट टीकाकरण केंद्रों पर रिहायती शुल्क के साथ भी एहतियाती खुराक उपलब्ध रहने का विकल्प भी दिया। साथ ही कोविन वेबसाइट पर भी जानकारी को अपडेट कराया गया है। कोरोना रोधी टीका की दूसरी खुराक लेने के नौ माह पूरे होने के बाद ही एहतियाती खुराक ली जा सकती है। 

हाल ही में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने दिल्ली वालों को निशुल्क एहतियाती खुराक देने की घोषणा की थी। लेकिन विभाग की ओर से लिखित आदेश अब जारी हुए। अभी तक देश के किसी भी राज्य में 18 से 59 साल की आयु वालों को निशुल्क एहतियाती खुराक नहीं मिल रही है। ये प्राइवेट केंद्रों पर जाकर रिहायती शुल्क देकर खुराक ले रहे हैं। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks