Bihar: प्यार, इकरार और फिर इनकार, बिहार की महिला पुलिसकर्मी के प्रेम प्रसंग की अनूठी दास्तान


ख़बर सुनें

बिहार में एक महिला पुलिसकर्मी के प्रेम प्रसंग का अनूठा मामला सामने आया है। नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी करते समय उसका सेना में भर्ती की तैयारी कर एक युवक से प्रेम हुआ, कुछ समय तक मित्रता रही। फिर दोनों ने शादी कर ली, लेकिन नौकरी लगते ही उसने अपने पति को पहचानने से ही इनकार कर दिया। 
यह मामला बिहार के सहरसा का है। प्रेमिका से पत्नी बनी युवती से धोखा खाने के बाद पति न्याय के लिए पुलिस अफसरों के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित पति ने समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक से पत्नी की शिकायत की है। 
दरअसल, सहरसा के पीड़ित युवक की मुलाकात एक युवती से दौड़ के मैदान में हुई थी। दोनों मैदान में रोजाना दौड़ लगाने जाते थे। छाया (बदला नाम)  बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी, जबकि अमर (बदला नाम) सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया। फिर उन्होंने साथ जीने-मरने की कसम खाई। युवक ने बताया कि शादी के पूर्व दोनों चार महीने साथ रहे। इसके बाद दोनों ने 2021 में शादी कर ली थी। 

जॉइनिंग लेटर मिलते ही पत्नी के बदले तेवर
शादी के बाद जब पत्नी को बिहार पुलिस का जॉइनिंग लेटर मिला तो उसके तेवर बदल गए। वह पति से पैसों की मांग करने लगी। पीड़ित अमर के अनुसार वह अपनी पत्नी पर अब तक 14 से 15 लाख रुपये खर्च कर चुका है। पुलिस में नियुक्ति् के बाद जब वह प्रशिक्षण के लिए गई तभी से उसके तेवर बदल गए और अब तो वह उसे पहचानने से ही इनकार कर रही है। पीड़ित अमर के अनुसार छाया ने वादा किया था कि पुलिस की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वह उसके साथ रहने आ जाएगी। लेकिन जब ट्रेनिंग खत्म हुई तो उसने गांव आने के बाद पंचायत बुला ली और चार-पांच लोगों को बैठाकर कहा कि कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है। 

पुलिस से इंसाफ की गुहार
चूंकि छाया समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में पदस्थ है, इसलिए पति ने उसके खिलाफ वहां के पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत की है। अमर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहा है, लेकिन मामला हल होता नहीं दिख रहा। एसपी ने केस महिला थाने को सौंपने का निर्देश दिया है। 

विस्तार

बिहार में एक महिला पुलिसकर्मी के प्रेम प्रसंग का अनूठा मामला सामने आया है। नौकरी के लिए परीक्षा की तैयारी करते समय उसका सेना में भर्ती की तैयारी कर एक युवक से प्रेम हुआ, कुछ समय तक मित्रता रही। फिर दोनों ने शादी कर ली, लेकिन नौकरी लगते ही उसने अपने पति को पहचानने से ही इनकार कर दिया। 

यह मामला बिहार के सहरसा का है। प्रेमिका से पत्नी बनी युवती से धोखा खाने के बाद पति न्याय के लिए पुलिस अफसरों के चक्कर लगा रहा है। पीड़ित पति ने समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक से पत्नी की शिकायत की है। 

दरअसल, सहरसा के पीड़ित युवक की मुलाकात एक युवती से दौड़ के मैदान में हुई थी। दोनों मैदान में रोजाना दौड़ लगाने जाते थे। छाया (बदला नाम)  बिहार पुलिस की तैयारी कर रही थी, जबकि अमर (बदला नाम) सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। इस दौरान दोनों में प्रेम हो गया। फिर उन्होंने साथ जीने-मरने की कसम खाई। युवक ने बताया कि शादी के पूर्व दोनों चार महीने साथ रहे। इसके बाद दोनों ने 2021 में शादी कर ली थी। 

जॉइनिंग लेटर मिलते ही पत्नी के बदले तेवर

शादी के बाद जब पत्नी को बिहार पुलिस का जॉइनिंग लेटर मिला तो उसके तेवर बदल गए। वह पति से पैसों की मांग करने लगी। पीड़ित अमर के अनुसार वह अपनी पत्नी पर अब तक 14 से 15 लाख रुपये खर्च कर चुका है। पुलिस में नियुक्ति् के बाद जब वह प्रशिक्षण के लिए गई तभी से उसके तेवर बदल गए और अब तो वह उसे पहचानने से ही इनकार कर रही है। पीड़ित अमर के अनुसार छाया ने वादा किया था कि पुलिस की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद वह उसके साथ रहने आ जाएगी। लेकिन जब ट्रेनिंग खत्म हुई तो उसने गांव आने के बाद पंचायत बुला ली और चार-पांच लोगों को बैठाकर कहा कि कि वह पति के साथ नहीं रहना चाहती है। 

पुलिस से इंसाफ की गुहार

चूंकि छाया समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने में पदस्थ है, इसलिए पति ने उसके खिलाफ वहां के पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत की है। अमर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगा रहा है, लेकिन मामला हल होता नहीं दिख रहा। एसपी ने केस महिला थाने को सौंपने का निर्देश दिया है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks