Bihar Weather Update: बिहार में आंधी-तूफान के साथ ठनका गिरने की चेतावनी, जानें मौसम विभाग का लेटेस्‍ट अपडेट


पटना. बिहर में इन दिनों बारिश का सीजन चल रहा है. अब तक कहीं मूसलाधार तो कहीं औसम से कम बारिश दर्ज की गई है. उत्‍तर बिहार में अभी अभी तक अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड की गई है, वहीं दक्षिण ब‍िहार में अपेक्षाकृत कम बारिश हुई है. इन सबके बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने ताजा पूर्वानुमान जारी किया है. इसमें प्रदेश में आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है. IMD के विज्ञानियों ने बारिश को लेकर भी पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश को लेकर 7 जुलाई 2022 तक के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इसके अनुसार, प्रदेश में मूसलाधार बारिश होने की संभावना काफी कम है. बता दें कि बिहार में इन दिनों दक्षिण-पश्चिम मानसून सक्रिय है. इसके असर से पूरे बिहार में बारिश हो रही है. खासकर उत्‍तरी बिहार में अच्‍छी बारिश रिकॉर्ड की गई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 06:34 IST



Source link

Enable Notifications OK No thanks