Bihar Weather Update: बिहार में फिर से कमजोर पड़ने लगा मानसून? जानें क्‍या कहता है मौसम विभाग का ताजा अपडेट


पटना. बिहार के तकरीबन सभी हिस्‍सों में पिछले कुछ दिनों में अच्‍छी बारिश हुई थी. इससे खेतीबारी के काम में तेजी आई. बीच में एक अंतराल के बाद दक्षिण-पश्चिम मानसून मजबूत हुआ था. इससे किसानों के साथ ही आमलोगों ने भी राहत की सांस ली थी. भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर से मानसून की सक्रियता को लेकर पूर्वानुमान जारी किया है. IMD के ताजा अपडेट की मानें तो बिहार में फिलहाल अच्‍छी बारिश होने की संभावना न के बराबर है. इससे खेती-किसानी से जुड़ी गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका फिर से गहरा गई है. सूखे के हालात भी पैदा हो सकते हैं. दूसरी तरफ, औसत सामान्‍य तापमान में भी वृद्धि होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना भी करना पड़ सकता है. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में ठीक-ठाक बारिश रिकॉर्ड की गई. तेज हवा के साथ बारिश होने से मौसम में ठंडकपन आ गया था. अब एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने की संभावना बढ़ गई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |

FIRST PUBLISHED : August 05, 2022, 06:22 IST



Source link

Enable Notifications OK No thanks