मुंबई इंडियंस की प्लेइंग XI में क्यों नहीं हुआ अर्जुन तेंदुलकर का चयन? बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने बताया


नई दिल्ली. आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने अर्जुन तेंदुलकर को खरीदकर टीम में शामिल किया. इससे पहले वह 2021 में भी मुंबई का हिस्सा थे. अर्जुन का दुर्भाग्य यह रहा कि उन्हें बीते 2 सीजन में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. आखिर अर्जुन तेंदुलकर को 15वें सीजन में मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन में शामिल क्यों नहीं किया गया. इस मामले पर टीम के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने बयान दिया है. अर्जुन बीते दो सीजन से लगातार मुंबई इंडियंस की टीम में हैं.

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई इंडियंस के बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड का मानना है कि अर्जुन को टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए बैटिंग और फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है. स्पोर्ट्सकीड़ा से बात करते हुए शेन बॉन्ड ने कहा, ‘टीम में जगह पाने के लिए उन्हें और मेहनत करनी होगी. जब आप मुंबई जैसी टीम के लिए खेल रहे हों तो टीम बनाना एक बात है. लेकिन प्लेइंग इलेवन में प्रवेश करना दूसरी बात है.’

बल्लेबाजी-फील्डिंग में सुधार की जरूरत
शेन बॉन्ड ने आगे कहा, ‘अर्जुन को अभी बहुत मेहनत करनी है. जब आप इस लेवल पर खेलते हो तो सभी को मौका देने के लिए एक बारीक लाइन होती है. लेकिन आपको अपना स्थान अर्जित करना होता है. अर्जुन को टीम में जगह बनाने से पहले अपनी बल्लेबाजी और फील्डिंग पर काम करने की जरूरत है. उम्मीद है कि वह आगे बढ़ सकते हैं और टीम में जगह बना सकते हैं.’

यह भी पढ़ें

रिद्धिमान साहा का छलका दर्द, बोले- जब आपकी ईमानदारी पर कोई उंगली उठाए तो…

दर्द से तड़प रहा था..पत्नी और बेटी ने उठाया, अश्विन ने बताया- कैसे सिडनी टेस्ट ड्रॉ कराया

10वें स्थान पर रही मुंबई इंडियंस
आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा. जिसके चलते टीम प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने 15वें सीजन में 14 मैच खेले जिनमें 4 जीते और 10 हारे. 8 अंकों के साथ मुंबई की टीम अंकतालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर रही.

Tags: Arjun tendulkar, IPL 2022, Mumbai indians, Shane Bond

image Source

Enable Notifications OK No thanks