Box Office Report: हिंदी या दक्षिण! सात महीने में किसने मारी बाजी, किन फिल्मों पर टिका बॉलीवुड का भविष्य?


साल 2022 के जुलाई महीने तक तकरीबन 103 फिल्में रिलीज हुई हैं। इन फिल्मों की वजह से भारतीय बॉक्स ऑफिस ने अब तक करीब 5614.04 (ग्रॉस) करोड़ रुपये की कमाई की है। यदि हम अलग-अलग भाषा में रिलीज हुई फिल्मों की संख्या की बात करें तो इस लिस्ट में तेलुगू इंडस्ट्री का नाम सबसे पहले आएगा। क्योंकि तेलुगू भाषा में इस साल लगभग 56 फिल्में रिलीज हुई हैं। वहीं हिंदी भाषा में केवल 42 फिल्मों ने ही सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन किया है। यानी फिल्मों की संख्या में तेलुगू इंडस्ट्री ने बढ़त हासिल कर ली है। अब सवाल यह उठाता है कि क्या बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में भी साउथ ने हिंदी फिल्मों को पछाड़ दिया है? आइए जानते हैं…

मलयालम

मॉलीवुड यानी मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने साल 2022 के सात महीनों में 31 फिल्में बनाई हैं। इन फिल्मों के साथ-साथ डब्ड फिल्मों की बदौलत मलयालम फिल्म इंडस्ट्री ने कुल 164.74 (ग्रॉस) करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ये हैं मलयामल भाषा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप तीन फिल्में –

फिल्म

कलेक्शन (मलयालम)

केजीएफ: चैप्टर 2

49.74 करोड़ रुपये

भीष्म पर्वमी

42.38 करोड़ रुपये

हृदयम्

26.06 करोड़ रुपये

कन्नड़ 

सैंडलवुड यानी कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल ‘केजीएफ: चैप्टर 2’, ‘विक्रांत रोणा’, और ‘777 चार्ली’ सहित 17 फिल्में रिलीज की हैं। इन फिल्मों की बदौलत इंडस्ट्री ने सात महीनों में कुल 371.57 (ग्रॉस) का कारोबार किया है। ये हैं इस साल कन्नड़ भाषा में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली टॉप 3 फिल्में

फिल्म

कलेक्शन (कन्नड़)

केजीएफ: चैप्टर 2

154.65 करोड़ रुपये

जेम्स

75.49 करोड़ रुपये

777 चार्ली

43.62 करोड़ रुपये

तमिल

कॉलीवुड या तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने इस साल ‘विक्रम’ और ‘बीस्ट’ जैसी हिट फिल्में दी हैं। बता दें कि तेलुगू भाषा में इस साल 40 फिल्में रिलीज हुई हैं, जिसकी वजह से यह साउथ की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म इंडस्ट्री बन गई है। जी हां, तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने सात महीनों में ग्रॉस 847.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया है।

फिल्म

कलेक्शन (तमिल)

विक्रम

207.53 करोड़ रुपये

बीस्ट

119.98 करोड़ रुपये

केजीएफ: चैप्टर 2

105.03 करोड़ रुपये

 

तेलुगू

टॉलीवुड यानी तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने बॉलीवुड के बाद सबसे ज्यादा कमाई की है। जी हां, सात महीनों में 56 फिल्में रिलीज कर तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री ने ग्रॉस 1736.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 

 

फिल्म

कलेक्शन (तेलुगू)

आरआरआर

428.27 करोड़ रुपये

सरकारु वारी पाटा

137.71 करोड़ रुपये

केजीएफ: चैप्टर 2

114.9 करोड़ रुपये

 



Source link

Enable Notifications OK No thanks