मसाला ऑलिव और ग्रिल्ड टोफू खाने से तेजी से घटता है वजन ! कुछ दिनों में ही मिलेगा फायदा


हाइलाइट्स

ऑलिव कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखकर वजन घटाने में मददगार है.
टोफू वेट लॉस के अलावा डायबिटीज कंट्रोल करने में फायदेमंद है.

Grilled Tofu And Olive: वजन कम करने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. बढ़ता हुआ वजन मोटापे के साथ कई तरह की बीमारियों को दावत दे सकता है. जिम या एक्सरसाइज के साथ हमें अपने खानपान का विशेष खास ख्याल रखना चाहिए. आप जितना कम कैलोरी और ज्यादा फाइबर वाली चीजों का सेवन करेंगे, उतना ही आपकी सेहत के लिए फायदेमंद होगा. वेट लॉस करना चाहते हैं तो अपने आहार में कई तरह के अच्छे विकल्प शामिल कर सकते हैं. वेट लॉस करने के लिए सिर्फ डाइटिंग और एक्सरसाइज ही काफी नहीं है, बल्कि आपको अपनी डाइट में कुछ जरूरी चीजें शामिल करनी चाहिए, जिससे वजन आसानी से कम हो सकता है. मसाला ऑलिव और ग्रिल्ड टोफू वेट लॉस करने में मददगार साबित हो सकते हैं. इस बारे में जान लीजिए.

ग्रिल्ड टोफू ऐसे कम करता है वजन
हेल्थ टोटल डॉट कॉम के मुताबिक वेजिटेरियन लोगों की पहली पसंद टोफू ही होता है. प्रोटीन से भरपूर टोफू को अपने पसंददीदा मसालों के साथ टॉस करके उसे ग्रिल्ड करके एक बढ़िया नाश्ता तैयार किया जा सकता है. टोफू में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है. अगर आप हर रोज कम कैलोरी का सेवन करना चाहते हैं तो उसके लिए टोफू के बढ़िया विकल्प हो सकता है. जिससे वेट लॉस करने में भी मदद मिल सकती है

यह भी पढ़ेंः मच्छरों से बचने के लिए इस्तेमाल कर रहे क्रीम या ऑयल तो जान लीजिए खतरे

टोफू के सेहत से जुड़े अन्य फायदे
– टोफू में आइसोफ्लेवोन्स भरपूर मात्रा में होता है
– दिल की सेहत के लिए टोफू फायदेमंद हो सकता है
– डायबिटीज को कंट्रोल रखने में टोफू मददगार हो सकता है
– टोफू से किडनी की सेहत अच्छी रहती है
– हड्डियों की मजबूती के लिए टोफू मददगार है

मसाला ऑलिव भी बेहद कारगर
वेट लॉस करने के लिए मसाला ऑलिव  काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. आप इसे हर रोज अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. ऑलिव  न सिर्फ वेट लॉस करता है बल्कि कोलेस्ट्रोल को भी कंट्रोल में रखता है. अगर आप पिज्जा या सलाद खाने के शौकीन हैं, तो उसमें ऑलिव  को जरूर शामिल करें. वेट लॉस करने के लिए मसाला ऑलिव और ग्रिल्ड टोफू फायदेमंद हो सकता है. अगर आपको इससे जुड़ी कोई एलर्जी हो तो इसके सेवन से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें.

इसे भी पढ़ें: रात में गहरी नींद सोने के लिए करें ये 5 उपाय, सुबह मूड रहेगा फ्रेश

ऑलिव के अन्य फायदे
-ऑलिव  शरीर से सूजन को कम करता है
-बालों के लिए ऑलिव  फायदेमंद हो सकता है
-स्किन के लिए ऑलिव  किसी वरदान से कम नहीं है
-ऑलिव  के तेल में पका खाना कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल में रखता है
-ऑलिव खाने से दिल सेहतमंद रहता है

Tags: Health, Healthy Foods, Lifestyle

image Source

Enable Notifications OK No thanks