Maharashtra: वेदांता-टाटा प्रोजेक्ट गुजरात को मिलने के बाद CM शिंदे का दावा- राज्य में जल्द आएंगे बड़े निवेश


एकनाथ शिंदे

एकनाथ शिंदे
– फोटो : ANI

ख़बर सुनें

पहले वेदांता-फॉक्सकॉन और अब टाटा-एयरबस प्रोजेक्ट के गुजरात को मिलने के मामले में घिरे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की टिप्पणी सामने आई है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि महाराष्ट्र को आने वाले समय में कुछ बड़े निवेश मिलने वाले हैं। शिंदे ने नंदुरबार में एक कार्यक्रम में कहा, “आने वाले दिनों में राज्य में कुछ बड़े उद्योग अपनी परियोजनाएं लगाएंगे।”

उन्होंने कहा, “इस समय महाराष्ट्र में उद्योगों की स्थिति को लेकर एक चर्चा चल रही है और इस मुद्दे पर उद्योग मंत्री लगातार अपनी बात रख रहे हैं। मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन सरकार युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के मामले में पीछे नहीं रहेगी।”

गौरतलब है कि टाटा और एयरबस ने अपनी विमान विनिर्माण परियोजना को गुजरात ले जाने की घोषणा की है। इसे लेकर विपक्ष ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर निशाना साधा है और महाविकास अघाड़ी के समय पर की जा रही कोशिशों को नाकाम करने के आरोप लगाए हैं। 

इसके पहले वेदांता और फॉक्सकॉन ने भी संयुक्त उद्यम में लगने वाली अपनी सेमीकंडक्टर इकाई को अचानक महाराष्ट्र से गुजरात ले जाने का एलान कर दिया था। तब भी उद्धव ठाकरे और शरद पवार समेत विपक्ष के कई नेताओं ने शिंदे गुट को कठघरे में खड़ा कर दिया था। 

विस्तार

पहले वेदांता-फॉक्सकॉन और अब टाटा-एयरबस प्रोजेक्ट के गुजरात को मिलने के मामले में घिरे महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे की टिप्पणी सामने आई है। उन्होंने आश्वासन देते हुए कहा कि महाराष्ट्र को आने वाले समय में कुछ बड़े निवेश मिलने वाले हैं। शिंदे ने नंदुरबार में एक कार्यक्रम में कहा, “आने वाले दिनों में राज्य में कुछ बड़े उद्योग अपनी परियोजनाएं लगाएंगे।”

उन्होंने कहा, “इस समय महाराष्ट्र में उद्योगों की स्थिति को लेकर एक चर्चा चल रही है और इस मुद्दे पर उद्योग मंत्री लगातार अपनी बात रख रहे हैं। मैं इस पर कुछ नहीं कहना चाहता, लेकिन सरकार युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के मामले में पीछे नहीं रहेगी।”

गौरतलब है कि टाटा और एयरबस ने अपनी विमान विनिर्माण परियोजना को गुजरात ले जाने की घोषणा की है। इसे लेकर विपक्ष ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन पर निशाना साधा है और महाविकास अघाड़ी के समय पर की जा रही कोशिशों को नाकाम करने के आरोप लगाए हैं। 

इसके पहले वेदांता और फॉक्सकॉन ने भी संयुक्त उद्यम में लगने वाली अपनी सेमीकंडक्टर इकाई को अचानक महाराष्ट्र से गुजरात ले जाने का एलान कर दिया था। तब भी उद्धव ठाकरे और शरद पवार समेत विपक्ष के कई नेताओं ने शिंदे गुट को कठघरे में खड़ा कर दिया था। 





Source link

Enable Notifications OK No thanks