चीन में कोरोना : शंघाई में कोरोना से 24 घंटे में 51 और मौतें, चाओयांग जिले में 35 लाख लोगों की कोविड-19 जांच शुरू


ख़बर सुनें

सोमवार को बीजिंग ने देश के हाई-प्रोफाइल जिलों में से एक चाओयांग में 35 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी है। जबकि चीन की व्यापारिक राजधानी शंघाई में एक दिन में रिकॉर्ड 51 मौतों की सूचना मिली है। यहां लगातार चौथे सप्ताह संक्रमण में बहुत कमी नहीं आई।

चीन के आधिकारिक मीडिया ने बताया कि बीजिंग की स्थानीय सरकार ने लगभग 35 लाख निवासियों के घर चाओयांग जिले को सोमवार से शुरू होने वाले बड़े पैमाने पर न्यूक्लिक एसिड परीक्षण के तीन दौर शुरू करने का आदेश दिया है। जिले में रह रहने वाले और काम करने वाले लोगों का यह परीक्षण किया जाएगा।

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग में एक दिन में 14 मामले मिले, जिनमें से 11 मामले चाओयांग जिले में थे। यह शहर का मध्य भाग है और यहां शीर्ष चीनी नेता रहते हैं। शंघाई में एक दिन में सर्वाधिक 51 मौतों के साथ कुल 138 मौतें पिछले कुछ दिनों में हो चुकी हैं।

सिंगापुर में लौटे पहले जैसे दिन, भारतीयों को फायदा
देश में अब लोग कोरोना से पहले वाली जिंदगी जी रहे हैं। पिछले हफ्ते वहां की सरकार ने 26 अप्रैल से कोरोना के सारे प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है। इसी के साथ हवाई यात्रियों को भी बड़ी राहत दी गई है। इसका सीधा फायदा भारतीयों को भी मिलेगा।

सिंगापुर एयरलाइंस ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा, वह नई दिल्ली और मुंबई के लिए सिंगापुर व आगे की उड़ानों के लिए ए-380 सेवाएं शुरू करेगा। वह यात्री क्षमता भी बढ़ाएगा। बता दें, पिछले दो माह में भारतीय यात्रियों से सिंगापुर में सबसे ज्यादा यात्रा की है यह इंडोनेशिया और मलयेशिया के मुकाबले दोगुनी रही।

सोमवार को बीजिंग ने देश के हाई-प्रोफाइल जिलों में से एक चाओयांग में 35 लाख से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच शुरू कर दी है। जबकि चीन की व्यापारिक राजधानी शंघाई में एक दिन में रिकॉर्ड 51 मौतों की सूचना मिली है। यहां लगातार चौथे सप्ताह संक्रमण में बहुत कमी नहीं आई।

चीन के आधिकारिक मीडिया ने बताया कि बीजिंग की स्थानीय सरकार ने लगभग 35 लाख निवासियों के घर चाओयांग जिले को सोमवार से शुरू होने वाले बड़े पैमाने पर न्यूक्लिक एसिड परीक्षण के तीन दौर शुरू करने का आदेश दिया है। जिले में रह रहने वाले और काम करने वाले लोगों का यह परीक्षण किया जाएगा।

चीनी राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बीजिंग में एक दिन में 14 मामले मिले, जिनमें से 11 मामले चाओयांग जिले में थे। यह शहर का मध्य भाग है और यहां शीर्ष चीनी नेता रहते हैं। शंघाई में एक दिन में सर्वाधिक 51 मौतों के साथ कुल 138 मौतें पिछले कुछ दिनों में हो चुकी हैं।

सिंगापुर में लौटे पहले जैसे दिन, भारतीयों को फायदा

देश में अब लोग कोरोना से पहले वाली जिंदगी जी रहे हैं। पिछले हफ्ते वहां की सरकार ने 26 अप्रैल से कोरोना के सारे प्रतिबंध हटाने की घोषणा की है। इसी के साथ हवाई यात्रियों को भी बड़ी राहत दी गई है। इसका सीधा फायदा भारतीयों को भी मिलेगा।

सिंगापुर एयरलाइंस ने इस कदम का स्वागत करते हुए कहा, वह नई दिल्ली और मुंबई के लिए सिंगापुर व आगे की उड़ानों के लिए ए-380 सेवाएं शुरू करेगा। वह यात्री क्षमता भी बढ़ाएगा। बता दें, पिछले दो माह में भारतीय यात्रियों से सिंगापुर में सबसे ज्यादा यात्रा की है यह इंडोनेशिया और मलयेशिया के मुकाबले दोगुनी रही।



Source link

Enable Notifications OK No thanks