Corona in Delhi: फिर पैर पसार रहा कोरोना, सामने आए 12 सौ से अधिक मामले, संक्रमण दर नौ फीसदी से ज्यादा


ख़बर सुनें

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के मामले 1263 नए मामले आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर 9.35 फीसदी दर्ज की गई है। 

13511 लोगों की कोरोना जांच की गई। राहत की बात यह है कि 984 मरीजों ने कोरोना को हराया। होम आइसोलेशन में उपचार कराने वाले मरीजों की संख्या 2977 रही। एक दिन में कोरोना के मामलों में 70 की कमी आई है। शनिवार को कोरोना के 1333 नए मामले सामने आए थे। 

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को फरीदाबाद में कोरोना के 46 नए मामलों की पुष्टि की है। इस दौरान 14 मरीज स्वस्थ हुए हैं। मौजूदा समय में जिले में 6.32 फीसदी संक्रमण दर दर्ज की गई। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में 356 सक्रिय मामले हैं। इसमें से सात मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। शेष 349 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। फिलहाल कोई भी मरीज आईसीयू में भर्ती नहीं है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत ने बताया कि जिले में 728 नए सैंपल लिए गए। अभी 1265 सैंपल की जांच रिपोर्ट लंबित है। 

विस्तार

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के मामले 1263 नए मामले आए हैं। इस दौरान संक्रमण दर 9.35 फीसदी दर्ज की गई है। 

13511 लोगों की कोरोना जांच की गई। राहत की बात यह है कि 984 मरीजों ने कोरोना को हराया। होम आइसोलेशन में उपचार कराने वाले मरीजों की संख्या 2977 रही। एक दिन में कोरोना के मामलों में 70 की कमी आई है। शनिवार को कोरोना के 1333 नए मामले सामने आए थे। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks