पेट की इन समस्‍या को ना करें बिल्कुल भी इग्‍नोर, हो सकता है स्टमक कैंसर का लक्षण, ऐसे पहचानें


हाइलाइट्स

सही समय पर कैंसर की स्‍क्रीनिंग करा लेना बहुत जरूरी है.
लंबे समय तक इग्‍नोर करने से मौत तक हो सकती है.

How To Identify Stomach Cancer: कई बार हमें पेट में दर्द होता है, लेकिन हम उसे गैस या किसी अन्‍य दवाओं की मदद से ठीक करने की कोशिश करते हैं. ऐसे में ये दर्द आसानी से ठीक नहीं होता और अक्‍सर ही इस दर्द से आप परेशान रहते हैं. लेकिन अगर पेट में आपको लंबे समय से समस्‍या रह रही है तो आप इसे हल्‍के में ना लें.

कैंसरडॉटऑर्ग के मुताबिक, अगर आपके पेट में लंबे समय से परेशानी है तो आपको इसे इग्‍नोर नहीं करना चाहिए. यह पेट के कैंसर का लक्षण भी हो सकता है. पेट का कैंसर यानी गैस्ट्रिक कैंसर अगर अपने प्रारंभिक चरण में पकड़ा जाए तो इसे इलाज की मदद से रोका जा सकता है. लेकिन अगर इसे लंबे समय तक इग्‍नोर किया जाए तो ये पेट के बाहर भी फैल सकता है और जानलेवा बन सकता है.

पेट के कैंसर का ये है प्रारंभिक लक्षण
-अगर आपको भूख नहीं लगती है
-आपका तेजी से वजन घट रहा है और वो भी बिना कोशिश किए
– अपके पेट में हमेशा दर्द रहता हो
-पेट में नाभि के ऊपर असहजता या बेचैनी रहती हो
– थोड़ा खाकर ही पेट भर जाता हो
– अपच की समस्‍या रहती हो

इसे भी पढ़ें: त्रिफला चूर्ण खाने से हो सकते हैं तीन नुकसान, जानिए इनके बारे में यहां


– अचानक जी मिचलाता हो
-उल्टी में कभी कभी खून आता हो
-पेट में सूजन हो
– मल में खून आता हो
-एनीमिया हो
-थकान या कमजोरी महसूस हो
-त्वचा और आंखों पर पीलापन हो

क्‍या है पेट का कैंसर
पेट में जब कोशिकाओं के डीएनए आनुवंशिक बदलाव करते हैं तो यह कई बार कैंसर में बदल जाता है. बता दे कि डीएनए एक कोड की तरह काम करता है जो कोशिकाओं को यह बताता है कि कब बढ़ना है और कब घटना है. कोशिकाएं जब तेजी से बढ़ती हैं लेकिन मरती नहीं तो ये एक ट्यूमर में तब्‍दील होने लगती हैं. ये ही कैंसर का रूप ले लेती हैं. ये कैंसर कोशिकाएं हेल्दी कोशिकाओं पर डॉमिनेट होती हैं और ये शरीर के अन्‍य हिस्‍सों पर फैल जाती हैं.

Tags: Cancer, Health, Lifestyle

image Source

Enable Notifications OK No thanks