Vastu: तुलसी के पौधे में जल देते वक्त न करें ये गलती, फायदे की जगह हो सकते हैं नुकसान


तुलसी में जल देने के नियम- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV
तुलसी में जल देने के नियम

Highlights

  • मान्यता है कि तुलसी लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा रहती है।
  • तुलसी में रविवार को जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
  • एकादशी पर मां तुलसी निर्जला व्रत रखती हैं उस दिन भी तुलसी में जल नहीं देना चाहिए।

Vastu: हिंदू धर्म में तुलसी का बहुत महत्व है, तुलसी को मां लक्ष्मी का रूप माना जाता है, अगर घर में आप तुलसी का पौधा रखते हैं तो मां लक्ष्मी के साथ विष्णु जी का भी आशीर्वाद मिलता है और घर धन-धान्य से भरा रहता है। लेकिन तुलसी को रखने और जल चढ़ाने के भी कुछ नियम हैं। तुलसी एक ऐसा पौधा है जिसे घर में रखने मात्र से पॉजिटिविटी और एनर्जी आती है और ये ऐसा पौधा है जो पैदा होने से लेकर मृत्यु तक में काम आता है। लेकिन अगर तुलसी के नियमों का पालन न किया जाए तो ये अशुभ फल भी दे सकता है।

तुलसी में जल देने के नियम

  1. बिना स्नान किए कभी जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
  2. तुलसी में जल चढ़ाने से पहले कुछ खाना नहीं चाहिए।
  3. मान्यता है कि तुलसी में जल चढ़ाते वक्त बिना सिलाई का एक कपड़ा पहनना चाहिए।
  4. तुलसी पर रविवार को जल नहीं चढ़ाना चाहिए, क्योंकि इस दिन मां तुलसी विश्राम करती हैं।
  5. तुलसी पर एकादशी पर जल नहीं अर्पित करना चाहिए, क्योंकि इस दिन तुलसी महारानी विष्णु जी के लिए निर्जला व्रत रखती हैं।
  6. तुलसी में बहुत अधिक पानी नहीं डालना चाहिए।
  7. तुलसी में सूर्योदय के वक्त जल देना शुभ होता है। 

इस दिशा में लगाएं तुलसी का पौधा

वास्तु शास्त्र के अनुसार तुलसी का पौधा पूर्व दिशा में लगाएं, आप उत्तर-पूर्व दिशा में भी तुलसी का पौधा रख सकते हैं। इस दिशा में तुलसी का पौधा रखने से सकारात्मक ऊर्जा आती है।

इस दिशा न रखें तुलसी का पौधा

तुलसी के पौधे को कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं रखना चाहिए, इस दिशा में तुलसी रखने से फायदे की जगह नुकसान होता है और निगेटिविटी आती है।

तुलसी लगाते वक्त ध्यान रखें ये बातें

तुलसी का पौधा घर की छत पर नहीं होना चाहिए और तुलसी के साथ कांटेदार पौधे नहीं रखना चाहिए।

डिस्क्लेमर – ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़ें – 

Vastu: शनिवार को दीपक जलाते वक्त डाल दें एक लौंग, जाग उठेगी आपकी किस्मत, बस रखें इस बात का ध्यान

Sawan 2022: कब से शुरू हो रहा है महादेव का प्रिय माह सावन? जानिए तिथि, महत्व और पूजा विधि

Guruwar ke Upay: गुरुवार को इन उपायों को करने से आर्थिक स्थिति होगी मजबूत होगी, कार्यों में भी मिलेगी सफलता

Jagannath Rath Yatra 2022: स्नान के बाद बीमार हुए भगवान जगन्नाथ, ठीक होकर 1 जुलाई को करेंगे रथ यात्रा

Vastu Shastra: घर की किस दिशा में तोते का चित्र लगाने से मिटेंगे सारे दोष, जानिए वास्तु टिप्स

Shani Dev Upay: नौकरी और करियर में बाधाएं उत्पन्न कर रहा है शनि? तो ये उपाय दिलाएंगे आपको सफलता



image Source

Enable Notifications OK No thanks