Exit Poll Result 2022: पंजाब में AAP को प्रचंड बहुमत, कांग्रेस दूसरे नंबर पर खिसकी


चंडीगढ़. पंजाब विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल की मानें, तो प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP)को बहुमत मिलने की उम्मीद है. सत्तारूढ़ कांग्रेस दूसरे नंबर की पार्टी बनती नजर आ रही है. आज तक-एक्सिस के एग्जिट पोल के हिसाब से पंजाब में AAP को 76 से 90 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है, जबकि 19 से 31 सीटों पर कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी की गई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी+) को 1 से 4 सीटें और शिरोमणि अकाली दल+बसपा को 7 से 11 सीटें मिलती दिख रही हैं.

ETG RESEARCH के एग्जिट पोल की बात करें, तो यहां भी AAP पंजाब में सरकार बनाती नजर आ रही है. AAP को  70 से 75 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 27 से 23, शिअद+ को 7 से 13, जबकि 3 से 7 सीटें भाजपा गठबंधन के खाते में आती दिख रही हैं. इसी तरह से, ‘जन की बात’ के एग्जिट पोल में भी AAP प्रचंड बहुमत के साथ पंजाब में सरकार बना रही है. AAP को  60 से 84 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 18 से 31, शिअद+ को 12 से 19, जबकि 3 से 7 सीटें भाजपा गठबंधन के खाते में आती दिख रही हैं.

इंडिया टुडे-चाणक्या के एग्जिट पोल में भी AAP को 100 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, कांग्रेस को 10, शिअद+ को 6, जबकि 1 सीट भाजपा गठबंधन के खाते में आती दिख रही है. आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा में कुल 117 सीटें हैं और किसी भी पार्टी या गठबंधन को यहां सरकार बनाने के लिए 59 सीटों की जरूरत होगी.

पंजाब में पिछले तीन विधानसभा चुनावों के मुकाबले सबसे कम मतदान
पंजाब में 117 विधानसभा सीट के लिए 20 फरवरी को हुए मतदान में करीब 72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अंतिम मत प्रतिशत 71.95 फीसदी रहा. राज्य में पिछले तीन विधानसभा चुनावों से इसकी तुलना की जाए तो इस बार सबसे कम मतदान हुआ. वर्ष 2017 के पंजाब विधानसभा चुनाव में 77.40 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि 2007 में 75.45 और 2012 यह 78.20 प्रतिशत रहा था. हालांकि, 2002 के चुनाव में मतदान काफी कम हुआ था और यह महज 65.14 प्रतिशत था.

मुक्तसर जिले की गिद्देरबाहा सीट पर सबसे अधिक मतदान
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस. करुणा राजू ने बताया कि राज्य में पंजीकृत कुल 2,14,99,804 मतदाताओं में से 1,54,69,618 ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. राज्य में 81,33,930 पुरुष, 73,35,406 महिला मतदाता और तीसरे लिंग के 282 मतदाता पंजीकृत हैं. राजू ने बताया कि मतदान के बाद ईवीएम को राज्य में 66 स्थानों पर 117 स्ट्रांग रूम में रखा गया है. राज्य की कुल 117 विधानसभा सीट में से मुक्तसर जिले की गिद्देरबाहा सीट पर सबसे ज्यादा 84.93 फीसदी मतदान हुआ और सबसे कम 55.40 प्रतिशत मतदान अमृतसर पश्चिम सीट पर हुआ.

Tags: AAP, Congress, Punjab elections



Source link

Enable Notifications OK No thanks