IND vs ENG: वनडे में भारत की जीत से चिढ़ा इंग्लैंड, पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने शाहीन-आमिर का राग अलापा


ख़बर सुनें

भारत ने इंग्लैंड में टी-20 और फिर वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टीम इंडिया की इस जीत से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स बौखलाए नजर आ रहे हैं। भारत ने आठ साल बाद इंग्लैंड में कोई वनडे सीरीज जीती, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करने की बजाय उनकी खामियां ढूंढने में लग गए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि भारतीय धुरंधरों को जल्द ही मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 
मैनचेस्टर में खेले गए फाइनल वनडे में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड ऋषभ पंत और प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड हार्दिक पांड्या को दिया गया था। इन दोनों ने ओल्ड ट्रैफर्ड में अपने प्रदर्शन से मैच जिताया था। हालांकि, इनसे पहले टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फेल रहा था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉप्ले ने भारतीय टॉप ऑर्डर को बिखेर कर रख दिया था। रोहित शर्मा, शिखर धवन और  विराट कोहली को टॉप्ले ने पवेलियन भेजा था। 
यही कमाल टॉप्ले ने दूसरे वनडे में भी दिखाया था और छह भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया था। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टॉप्ले ने वनडे सीरीज में कुल नौ विकेट लिए और उन्होंने सिर्फ 3.70 की इकोनॉमी से रन लुटाए। ऐसे में नासिर हुसैन ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी की खामियों को उजागर किया। इतना ही नहीं नासिर हुसैन ने पाकिस्तान के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मोहम्मद आमिर को भी याद किया। 
दरअसल, 2021 टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान शाहीन ने भारतीय टॉप ऑर्डर को बिखेर दिया था। उन्होंने अपने शुरुआती दो ओवरों में रोहित शर्मा और केएल राहुल को पवेलियन भेजा था। रोहित शून्य और राहुल तीन रन बना सके थे। इसके बाद विराट कोहली का भी विकेट लिया था। कोहली 57 रन बना सके थे। वहीं, मोहम्मद आमिर ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टॉप ऑर्डर को टिकने नहीं दिया था। आमिर ने रोहित (0), धवन (21) और कोहली (5) को पवेलियन भेजा था। 
नासिर हुसैन ने कहा- उन्हें बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों को थोड़ा बेहतर खेलने की जरूरत है। इतिहास आपको बताता है कि किस तरह दुबई में शाहीन शाह अफरीदी ने और लंदन के केनिंग्टन ओवल में मोहम्मद आमिर ने अपनी घातक गेंदबाजी से चलता किया था। वही हाल रीस टॉप्ले ने ओल्ड ट्रैफर्ड में किया। भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी में थोड़ी और एकाग्रता दिखाने की जरूरत है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो टीम इंडिया को आखिरी के कुछ ओवरों में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। 
हालांकि, ऐसा नहीं है कि भारतीय टीम बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के खिलाफ विफल रही है। 2017 में विकेट गंवाने के बाद 2018 एशिया कप में रोहित ने आमिर की खूब धुनाई की थी। तब एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैच खेले थे। पहले मैच में रोहित ने 39 गेंदों में 52 रन और दूसरे मैच में 119 गेंदों में 111 रन बनाए थे। वहीं, धवन ने भी पहले मैच में 46 रन और दूसरे मैच में 114 रन की पारी खेली थी। पहले मैच में आमिर ने छह ओवर में बिना विकेट लिए 23 रन और दूसरे मैच में पांच ओवर में बिना विकेट लिए 41 रन लुटाए थे। इसके बाद आमिर का करियर लगभग खत्म हो गया था।
आमिर के साथ 2018 एशिया कप के भारत-पाकिस्तान दूसरे मैच में शाहीन अफरीदी ने भी गेंदबाजी की थी और छह ओवर में 42 रन लुटाए थे। शाहीन ने डेब्यू के बाद से भारत के खिलाफ सिर्फ तीनों फॉर्मेट मिलाकर दो मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 7.30 की इकोनॉमी से रन लुटाए और तीन विकेट झटके। ये तीनों विकेट शाहीन ने 2021 टी-20 वर्ल्ड कप में ही लिए थे। 
भारतीय टीम अब वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज और पांच मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे मुकाबले में रोहित, बुमराह समेत कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज की शुरुआत 22 जुलाई से होगी। पहले तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टी-20 सीरीज की शुरुआत होगी। वनडें में शिखर धवन कप्तानी करते नजर आएंगे, जबकि टी-20 में रोहित शर्मा कप्तानी करेंगे।

विस्तार

भारत ने इंग्लैंड में टी-20 और फिर वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की। टीम इंडिया की इस जीत से इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स बौखलाए नजर आ रहे हैं। भारत ने आठ साल बाद इंग्लैंड में कोई वनडे सीरीज जीती, लेकिन इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर्स भारतीय खिलाड़ियों की तारीफ करने की बजाय उनकी खामियां ढूंढने में लग गए हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि भारतीय धुरंधरों को जल्द ही मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। 



Source link

Enable Notifications OK No thanks