जहरीली हवा: रिपोर्ट में खुलासा, सर्दियों में उत्तर भारत में सबसे प्रदूषित रहे गाजियाबाद-दिल्ली


सार

सीएसई द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार 2021-22 की सर्दियों में सभी क्षेत्रों में प्रदूषण ने उछाल दर्ज की। सर्वे में सभी क्षेत्रों, पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, मध्य और पूर्वोत्तर को शामिल किया गया।

ख़बर सुनें

मौसम विभाग द्वारा जारी हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सर्दियों में उत्तर भारत में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा है जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली रहा है। 

विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (सीएसई) द्वारा कराए गए ऑल इंडिया विंटर एयर क्वालिटी एनालिसिस के अनुसार 2021-22 की सर्दियों (15 अक्तूबर से 28 फरवरी तक) में सभी क्षेत्रों में प्रदूषण ने उछाल दर्ज की। सर्वे में सभी क्षेत्रों, पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, मध्य और पूर्वोत्तर को शामिल किया गया।

इसके अनुसार, उत्तर क्षेत्र में सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली रहा। अगले सात स्पॉट एनसीआर के सभी पड़ोसी शहरों ने ले लिए। इनमें फरीदाबाद, मानेसर, बागपत, नोएडा, गुरुग्राम, मेरठ और हापुड़ हैं। इस क्षेत्र में सबसे साफ शहर श्रीनगर रहा जबकि हरियाणा का पलवल, पंजाब का भटिंडा और राजस्थान के अलवर में अपेक्षाकृत कम सर्दी रही।

सूरज के तल्ख होते तेवरों के बीच बुधवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो कि सीजन का अब तक का सबसे गर्म दिन रहा। सूरज की अधिक तपिश के बीच दिनभर 25 से लेकर 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूरा सप्ताह मौसम साफ रहेगा व आने वाले दिनों में तपिश बढ़ेगी।

मौसम विभाग के मुताबिक, अधिकतम तापमान सामान्य से चार अधिक व न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच अधिक 20.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया। दिनभर धूप खिली रही और 25 से लेकर 35 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं रिकॉर्ड की गई। हवा में नमी का स्तर 32 से लेकर 88 फीसदी तक दर्ज किया गया।

पूरे सप्ताह साफ रहेगा मौसम

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि पूरे सप्ताह मौसम साफ बना रहेगा और धूप की तपिश तेज होगी। अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है। विभाग के मुताबिक, मौसम साफ होने की वजह से पारा 34 से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस बना रहेगा। पूरे सप्ताह हवा की रफ्तार हल्की रहेगी।

खराब श्रेणी में रही दिल्ली-एनसीआर की हवा 

दिल्ली-एनसीआर की हवा बुधवार को खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। सबसे खराब हवा का स्तर 240 एक्यूआइ के साथ गाजियाबाद का रहा। वायु गुणवत्ता की निगरानी करने वाली एजेंसियों का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में भी हवा की गुणवत्ता में अधिक बदलाव की संभवाना नहीं है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बुधवार को दिल्ली का एक्यूआइ 218, फरीदाबाद 170, ग्रेटर नोएडा 208, गुरुग्राम 216 व नोएडा का 180 एक्यूआइ रहा। वायु मानक संस्था सफर के मुताबिक, अगले तीन दिनों में हवा की रफ्तार कम होने की वजह से वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में ही बनी रहेगी। हालांकि, पारा बढ़ने की वजह से वेंटिलेशन इंडेक्स बढ़ेगा। आगामी 20 मार्च को हवा की रफ्तार बढ़ने की वजह से वायु गुणवत्ता में आंशिक रूप से सुधार की संभावना है। बीते 24 घंटे में हवा में पीएम 10 का स्तर 180 व पीएम 2.5 का स्तर 87 माइक्रोग्राम प्रतिघन मीटर रिकॉर्ड किया गया।

विस्तार

मौसम विभाग द्वारा जारी हाल ही में जारी एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि सर्दियों में उत्तर भारत में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर गाजियाबाद रहा है जबकि दूसरे स्थान पर दिल्ली रहा है। 

विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र (सीएसई) द्वारा कराए गए ऑल इंडिया विंटर एयर क्वालिटी एनालिसिस के अनुसार 2021-22 की सर्दियों (15 अक्तूबर से 28 फरवरी तक) में सभी क्षेत्रों में प्रदूषण ने उछाल दर्ज की। सर्वे में सभी क्षेत्रों, पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण, मध्य और पूर्वोत्तर को शामिल किया गया।



Source link

Enable Notifications OK No thanks