HBD दिनेश कार्तिक: माइकल वॉन को बनाया था पहला शिकार, हर बार मैदान पर की दमदार वापसी


नई दिल्ली. अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक आज यानी 1 जून 2022 को 37 साल के हो गए हैं. इस मौके पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें बधाई दे रहे हैं. आईपीएल के 15वें सीजन (IPL-2022) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिनिशर की भूमिका निभाने वाले कार्तिक को जब-जब हारा या थका हुआ बताया गया, उन्होंने दमदार अंदाज में वापसी की और आलोचकों को खूब जवाब दिया. कार्तिक ने साल 2004 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था.

2004 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे डेब्यू करने वाले दिनेश कार्तिक ने विकेट के पीछे अपना पहला शिकार माइकल वॉन को बनाया था. उन्होंने हरभजन की गेंद पर तत्कालीन कप्तान माइकल वॉन को 74 रन के निजी स्कोर पर स्टंप आउट किया था. उस मैच को भारत ने 23 रन से जीता. हालांकि उन्हें उतने मौके नहीं मिल पाए. कार्तिक ने घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बनाना शुरू किया, लेकिन भारत के पास एमएस धोनी थे जो विकेट के पीछे कमाल कर रहे थे.

इसे भी देखें, IPL-2022 के सबसे बड़े फिनिशर हैं ये पांच खिलाड़ी, दिनेश कार्तिक से लेकर लिविंगस्टोन तक शामिल

कार्तिक 2007 में इंग्लैंड पर टेस्ट सीरीज जीत के दौरान भारतीय टीम का एक अभिन्न हिस्सा थे. उन्होंने दिखाया कि वह मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी कर सकते हैं. साल 2014 में बांग्लादेश के दौरे के लिए उन्हें भारतीय टीम में वापस बुलाया गया था लेकिन तब उनकी विकेटकीपिंग ने निराश किया. कार्तिक ने 2008-09 के सीजन में 1000 से ज्यादा फर्स्ट क्लास रन बनाए. इसमें तमिलनाडु के कप्तान के रूप में 213 रन सहित पांच शतक शामिल थे जिससे टीम सेमीफाइनल में पहुंची.

साल 2014 में धोनी की टेस्ट रिटायरमेंट के बाद कार्तिक ने खुद को फिर तैयार किया लेकिन तब ऋद्धिमान साहा को प्राथमिकता दी गई. हालांकि आईपीएल में कार्तिक को लगातार खरीदार मिलते रहे. उन्हें 2014 की नीलामी में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. अगले साल उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ 10.5 करोड़ की डील की. उन्हें गुजरात लायंस ने 2016 में 2.3 करोड़ रुपये में खरीदा था.

कार्तिक ने अपने करियर में अभी तक 26 टेस्ट, 94 वनडे और 32 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनके नाम टेस्ट में 1 शतक और 7 अर्धशतकों की बदौलत कुल 1025 रन हैं. उन्होंने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ 2007 में शतक जमाया था. उन्होंने वनडे में 9 अर्धशतक लगाते हुए कुल 1752 रन बनाए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में उन्होंने 26 पारियों में कुल 399 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में कुल 229 मैच खेले और 4376 रन बनाए हैं.

Tags: Cricket news, Dinesh karthik, Indian cricket, On This Day

image Source

Enable Notifications OK No thanks