‘उन्हें जिस भूमिका के लिए चुना गया था, उसे बखूबी निभाया…’ हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिनेश कार्तिक की जमकर की प्रशंसा


बेंगलुरु. भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का मानना है कि दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने अंतिम ओवरों की अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलिया में इस साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कई विकल्प मुहैया करा दिए हैं. द्रविड़ इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिर तक विश्व कप के लिए मुख्य टीम निर्धारित कर देना चाहते हैं और उन्होंने साफ किया कि अंतिम 15 खिलाड़ियों में जगह बनाने के लिए किसी को भी विशिष्ट प्रदर्शन करना होगा.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर समाप्त होने के बाद द्रविड़ ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह देखकर वास्तव में अच्छा लगा कि कार्तिक को जिस भूमिका के लिए चुना गया था, उन्होंने उसे बखूबी निभाया. इससे हमें बहुत अधिक विकल्प मिल जाते हैं.’ सीरीज का आखिरी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था.

यह भी पढ़ें:India Tour Of England: श्रेयस अय्यर का इंग्लैंड दौरे पर ट्रैवल पार्टनर कौन? सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर किया खुलासा

VIDEO: ऋतुराज गायकवाड़ ने ग्राउंड्समैन को क्यों दिया धक्का? सोशल मीडिया पर हो रही किरकिरी

कार्तिक की चौथे टी20 मैच में 27 गेंदों पर 55 रन की पारी के बारे में द्रविड़ ने कहा, ‘उन्हें पिछले दो या तीन वर्षों में (आईपीएल में) असाधारण प्रदर्शन करने के कारण चुना गया था और सीरीज में विशेषकर राजकोट में उन्होंने ऐसी पारी खेली.’ द्रविड़ के अनुसार कार्तिक और हार्दिक पंड्या दो ऐसे बल्लेबाज हैं जो डेथ ओवरों में मैच के समीकरण बदल सकते हैं.

बकौल द्रविड़, ‘हमें अच्छा स्कोर बनाने के लिए आखिरी पांच ओवरों में इस तरह के बड़े प्रदर्शन की जरूरत थी और उसने और हार्दिक ने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. दोनों ही आखिरी ओवरों में हमारी मुख्य ताकत हैं.’ द्रविड़ किसी तरह की समय सीमा तय नहीं करना चाहते हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिर तक वह ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप से पहले 18 से 20 खिलाड़ियों को लेकर निष्पक्ष राय तैयार करना चाहते हैं.

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से खेला जाएगा टेस्ट मैच 
भारत और इंग्लैंड एकमात्र टेस्ट के बाद सात से 17 जुलाई तक सीमित ओवरों के छह मैच खेलेंगे. द्रविड़़ ने कहा, ‘आप जैसे ही प्रतियोगिता के करीब जाते हैं आप अपनी अंतिम टीम को लेकर सुनिश्चित होना चाहते हैं. आप आज जिस तरह की दुनिया में जी रहे हैं उसमें अकस्मात बदलाव की भी संभावनाएं हैं. आप विश्व कप में 15 खिलाड़ियों के साथ जाएंगे लेकिन 18 से 20 शीर्ष खिलाड़ियों की पहचान करना जरूरी है.’

द्रविड़ ने कहा, ‘चोट और अन्य कारणों से बदलाव हो सकते हैं जो आपके नियंत्रण से बाहर हैं लेकिन हम जितनी जल्दी हो सके उस टीम को सुनिश्चित करना चाहते हैं. यह अगली सीरीज (आयरलैंड) में होगा या उसके बाद (इंग्लैंड) की सीरीज में यह कहना मुश्किल है, लेकिन हम निश्चित रूप से जल्द से जल्द ऐसा करना चाहते हैं.’

ऋतुराज गायकवाड़ का किया बचाव 
ऋतुराज गायकवाड़ (पांच मैचों में 96 रन) और श्रेयस अय्यर (पांच मैचों में 94 रन) ने विश्व कप के लिए अपनी संभावना को कम कर दिया लेकिन द्रविड़ ने इन दोनों का बचाव किया. द्रविड़ ने कहा, ‘हम इस तरह की कड़ी प्रतिक्रिया नहीं करने जा रहे हैं. मैं एक सीरीज या एक मैच के बाद खिलाड़ी का आकलन करना पसंद नहीं करता. श्रेयस ने दो मुश्किल विकेट पर अपने इरादे जता दिए थे और ऋतुराज ने एक पारी में दिखाया कि वह किस तरह का खिलाड़ी है. हम किसी के प्रदर्शन से निराश नहीं हैं.’

Tags: Dinesh karthik, Ind vs sa, Rahul Dravid, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks