एचपी टीईटी 2022 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी , ऐसे करें डाउनलोड


HP TET Admit Card 2022: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBSE) ने शिक्षक पात्रता परीक्षा जून 2022 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org  पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. परीक्षा का आयोन 7 अगस्त 2022 को किया जाएगा।

टीजीटी (नॉन-मेडिकल) टीईटी और भाषा शिक्षक टीईटी (TET) के लिए एडमिट कार्ड आज जारी कर दिया गया है. जबकि जेबीटी और शास्त्री टीईटी की पहली परीक्षा 24 जुलाई 2022 को हुई थी. वहीं, अन्य दो परीक्षाएं 7 अगस्त और 13 अगस्त 2022 को दो सत्रों में आयोजित होने वाली हैं. टीईटी परीक्षा (TET Exam) में चार अलग-अलग सीरीज में एक प्रश्न पत्र होगा. प्रश्न पत्र में एक-एक अंक के लिए 150 ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल होंगे. जिनका उत्तर उम्मीदवारों को ढाई घंटे की अवधि में देना होगा.

इस प्रकार डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

स्टेप 1: सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार “टीईटी (जून-2022)” पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब उम्मीदवार एचपी टीईटी प्रवेश पत्र लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और फॉर्म सबमिट करें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार का प्रवेश पत्र आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 6: फिर उम्मीदवार एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें.
स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकाल लें.

​UP BEd Result 2022: यूपी बीएड 2022 परीक्षा के नतीजे जारी, यहां करें चेक

​​Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकली इस पद पर भर्ती, 18 अगस्त तक उम्मीदवार करें आवेदन

जानें परीक्षा डिटेल्स 

बिना एडमिट कार्ड के परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थी अपने साथ एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटोयुक्त आधिकारिक पहचना पत्र जैसे आधार कार्ड, पैनकार्ड या वोटर आईडी भी लेकर परीक्षा केंद्र पर जाएं. अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड डाक के जरिए नहीं भेजा जाएगा. परीक्षा संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी परीक्षा शेड्यूल को चेक कर सकते हैं.

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Source link

Enable Notifications OK No thanks