इंग्लैंड में 192 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन, तब जाकर 6 साल बाद टी20 टीम में मिला मौका


जोहानिसबर्ग. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है. तेंबा बावुमा चोट के कारण दौरे पर नहीं जा सकेंगे. ऐसे में डेविड मिलर (David Miller) को टी20 टीम की कमान दी गई है. उन्होंने आईपीएल में गुजरात टाइटंस की ओर से बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था और टीम को चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाज रिली रोसो (Rilee Rossouw) की 6 साल बाद टी20 टीम में वापसी हुई है. उन्होंने इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट में शानदार प्रदर्शन किया है. इस कारण उन्हें जगह मिली है. दौरे पर साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड से 3 वनडे, 3 टी20 और 3 टेस्ट के मुकाबले खेलने हैं. इसके अलावा आयरलैंड से भी 2 टी20 के मैच होने हैं.

32 साल के रिली रोसो को 2016 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार नेशनल टीम में जगह दी गई है. टी20 ब्लास्ट में वे समरसेट की ओर से खेल रहे हैं. वे अब तक 12 पारियों में 55 की औसत से 498 रन बना चुके हैं. 6 अर्धशतक लगाया है. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 192 का रहा है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है. नाबाद 85 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. यह प्रदर्शन इसलिए भी अहम है, क्योंकि समरसेट का अन्य कोई बल्लेबाज 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका है.

39 चौके और 33 छक्के लगाए

रिली रोसो ने टी20 ब्लास्ट में अब तक 39 चौके और 33 छक्के लगाए हैं. वे साउथ अफ्रीका की ओर से 15 टी20 में 30 की औसत से 327 रन बना चुके हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. 78 रन बेस्ट स्कोर है. स्ट्राइक रेट 138 का रहा है. वे 36 वनडे में 39 की औसत से 1239 रन भी बना चुके हैं. 3 शतक और 7 अर्धशतक लगाया है. 132 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. हालांकि वे 2016 के बाद से वनडे टीम में भी जगह नहीं बना सके हैं.

SL vs AUS: ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम अपील करने में जुटी, वॉर्नर ने मैदान पर किया कारनामा, VIDEO

रिली रोसो का ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड भी बेहतरीन है. वे 248 मैच में 31 की औसत से 6307 रन बना चुके हैं. 3 शतक और 40 अर्धशतक लगाया है. यानी 43 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. नाबाद 112 रन उनका उच्चतम स्कोर है. वे 200 से अधिक छक्के भी लगा चुके हैं. इस साल अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में रोसो इंग्लैंड दौरे पर अच्छा प्रदर्शन करके टीम में अपनी जगह पुख्ता करना चाहेंगे.

Tags: Cricket South Africa, David Miller, England, England vs south Africa, T20 blast

image Source

Enable Notifications OK No thanks