IND U19 Vs BAN U19 Live: छह ओवर के बाद भारत 17/1, बांग्लादेश ने 112 रन का दिया है लक्ष्य


10:39 PM, 29-Jan-2022

अंगकृष और रशीद क्रीज पर मौजूद

छह ओवर के बाद भारत ने एक विकेट गंवाकर 17 रन बना लिए हैं। अंगकृष रघुवंशी 12 रन और शेख रशीद तीन रन बनाकर क्रीज पर हैं। हरनूर सिंह शून्य पर पवेलियन लौटे। 

10:08 PM, 29-Jan-2022

शून्य पर भारत को पहला झटका

शून्य पर भारत को पहला झटका लगा। हरनूर सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें भारतीय पारी के दूसरे ओवर में तन्जिम हसन ने मोहम्मद फहीम के हाथों कैच कराया। फिलहाल अंगकृश रघुवंशी और उपकप्तान शेख रशीद क्रीज पर हैं। बांग्लादेश ने शुरुआती दो ओवर मेडन डाले हैं। भारत का स्कोर दो ओवर के बाद शून्य पर एक विकेट है।

09:35 PM, 29-Jan-2022

बांग्लादेश 111 रन पर ऑलआउट

भारतीय टीम ने बांग्लादेश की पारी को 37.1 ओवर में 111 रन पर समेट दिया। एसएम मेहरोब बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने 48 गेंद पर 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा अइच मोल्लाह (17 रन) और अशिकुर जमान (16 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। बांग्लादेश के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। भारत ने एक्स्ट्रा के तौर पर 18 रन दिए। इसमें 12 वाइड, दो लेग बाई और चार बाई के रन शामिल हैं। भारत की ओर से तेज गेंदबाज रवि कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं, स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने दो विकेट झटके। राजवर्धन हंगरगेकर, कौशल तांबे और अंगकृष रघुवंशी को एक-एक विकेट मिला। भारत के पास बांग्लादेश से 2020 अंडर-19 विश्व कप का बदला लेने का सबसे अच्छा मौका है। 2020 में बांग्लादेश ने भारत को फाइनल में हराया था।

09:29 PM, 29-Jan-2022

बांग्लादेश ने दो रन बनाने में दो विकेट गंवाए

बांग्लादेश ने पारी के 36वें ओवर में दो रन बनाने में दो विकेट गंवा दिए। अंगकृष रघुवंशी के इस ओवर की पहली गेंद पर एक रन बना। दूसरी गेंद पर अंगकृष ने एसएम मेहरोब को विकेटकीपर दिनेश बाना के हाथों स्टंप कराया। मेहरोब 48 गेंद पर 30 रन बना सके। इसके बाद ओवर की पांचवीं गेंद पर अशिकुर जमान और तन्जिम हसन साकिब ने दो रन लेने की कोशिश की। दूसरा रन लेते हुए अशिकुर रन आउट हो गए। सिद्धार्थ यादव ने डायरेक्ट हिट पर अशिकुर को रन आउट किया। 36 ओवर के बाद बांग्लादेश ने नौ विकेट गंवाकर 109 रन बना लिए हैं।

09:22 PM, 29-Jan-2022

35 ओवर के बाद बांग्लादेश ने सात विकेट गंवाकर 105 रन बना लिए हैं। अशिकुर जमान 14 और एसएम मेहरोब 30 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की ओर से रवि कुमार ने तीन और विक्की ओस्तवाल ने दो विकेट झटके। 

09:07 PM, 29-Jan-2022

30 ओवर के बाद बांग्लादेश 80/7

30 ओवर के बाद बांग्लादेश ने सात विकेट गंवाकर 80 रन बना लिए हैं। अशिकुर जमान 8 और एसएम मेहरोब 14 रन बनाकर क्रीज पर हैं। भारत की ओर से रवि कुमार ने तीन और विक्की ओस्तवाल ने दो विकेट झटके। कौशल तांबे को एक विकेट मिला। वहीं, मोल्लाह रन आउट हुए।

08:40 PM, 29-Jan-2022

बांग्लादेश ने सात विकेट गंवाए

56 रन पर बांग्लादेश को सातवां झटका लगा। कौशल तांबे के लगातार दो ओवर में दो विकेट गिरे। बांग्लादेश की पारी के 22वें ओवर में उन्होंने पहले कप्तान रकीबुल हसन (7 रन) को पवेलियन भेजा। इसके बाद 24वें ओवर में अइच मोल्लाह रन आउट हुए। मोल्लाह 48 गेंदों पर 17 रन बना सके। उन्हें भारतीय कप्तान यश धुल के शानदार थ्रो पर तांबे ने रन आउट किया। 24 ओवर के बाद बांग्लादेश ने सात विकेट गंवाकर 60 रन बना लिए हैं। भारत की ओर से रवि कुमार ने अब तक तीन विकेट और विक्की ओस्तवाल ने दो विकेट झटके हैं। वहीं, कौशल तांबे को एक विकेट मिला। 

 

08:28 PM, 29-Jan-2022

बांग्लादेश को लगा छठा झटका

50 रन पर बांग्लादेश को छठा झटका लगा। स्पिनर कौशल तांबे ने उनके कप्तान रकीबुल हसन को एलबीडब्ल्यू आउट किया। 22 ओवर के बाद बांग्लादेश ने छह विकेट गंवाकर 50 रन बना लिए हैं। फिलहाल एसएम मेहरोब और अइच मोल्लाह क्रीज पर हैं।

07:56 PM, 29-Jan-2022

बांग्लादेश ने 37 रन पर गंवाए पांच विकेट

37 रन पर बांग्लादेश की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। फिलहाल कप्तान रकीबुल हसन और आइच मोल्लाह क्रीज पर हैं। 16वें ओवर में बाएं हाथ के स्पिनर विक्की ओस्तवाल ने बांग्लादेश को दो झटके दिए। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर अरिफुल इस्लाम को पवेलियन भेजा। अरिफुल को विक्की ने विकेटकीपर दिनेश बाना के हाथों कैच कराया। इसके बाद चौथी गेंद पर मोहम्मद फहीम को क्लीन बोल्ड किया। फहीम शून्य पर आउट हुए। इससे पहले तेज गेंदबाज रवि कुमार ने बांग्लादेश के तीन विकेट लिए थे।

07:46 PM, 29-Jan-2022

13 ओवर के बाद बांग्लादेश 34/3

तेज गेंदबाज रवि कुमार को बधाई देते साथी खिलाड़ी
– फोटो : सोशल मीडिया

बांग्लादेश ने 13 ओवर के बाद तीन विकेट गंवाकर 34 रन बना लिए हैं। फिलहाल आइच मोल्लाह और अरिफुल इस्लाम क्रीज पर हैं। तेज गेंदबाज रवि कुमार को तीनों सफलता मिली। उन्होंने महफिजुल, इफ्ताखेर इफ्ति और प्रांतिक नवरोज नबील को पवेलियन भेजा।

07:19 PM, 29-Jan-2022

रवि ने बांग्लादेश को तीसरा झटका दिया

14 रन के स्कोर पर बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा। तेज गेंदबाज रवि कुमार की स्विंग के आगे बांग्लादेश की टीम पस्त दिख रही है। उन्होंने अब तक अपने चार ओवर में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया है। रवि ने बांग्लादेश की पारी के आठवें ओवर में नबील को पवेलियन भेजा। इससे पहले वह महफिजुल और इफ्ति को भी आउट कर चुके हैं। बांग्लादेश ने आठ ओवर में तीन विकेट गंवाकर 16 रन बना लिए हैं। आइच मोल्लाह और अरिफुल इस्लाम क्रीज पर हैं।

07:05 PM, 29-Jan-2022

बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका

छठे ओवर में 12 रन के कुल स्कोर पर बांग्लादेशी टीम को दूसरा झटका लगा। रवि कुमार ने इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति को शेख रशीद के हाथों कैच कराया। वे 17 गेंदों पर 1 रन बना सके। रवि को मिली ये दूसरी सफलता है। इससे पहले उन्होंने महफिजुल को क्लीन बोल्ड किया था। फिलहाल आइच मोल्लाह और प्रांतिक नवरोज नबील क्रीज पर हैं। छह ओवर के बाद बांग्लादेश ने दो विकेट गंवाकर 12 रन बना लिए हैं।

07:04 PM, 29-Jan-2022

पांच ओवर के बाद बांग्लादेश 11/1

पांच ओवर के बाद बांग्लादेश ने एक विकेट गंवाकर 11 रन बना लिए हैं। फिलहाल इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति 1 रन और प्रांतिक नवरोज नबील 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

06:17 PM, 29-Jan-2022

बांग्लादेश को लगा पहला झटका

तीन रन के कुल स्कोर पर बांग्लादेश टीम को पहला झटका लगा। रवि कुमार ने महफिजुल इस्लाम को इनस्विंग गेंद पर क्लीन बोल्ड किया। महफिजुल दो रन बना सके। हंगरगेकर ने भी पहले ओवर में महफिजुल को स्विंग से काफी परेशान किया था। बांग्लादेशी पारी की पहली गेंद पर ही महफिजुल आउट होने से बचे थे। हंगरगेकर की इनस्विंग यॉर्कर महफिजुल से लगकर स्टंप पर लगी, लेकिन गिल्लियां नहीं गिरीं। इस वजह से वह बच गए।

 

06:14 PM, 29-Jan-2022

भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारतीय कप्तान यश धुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। पिछले दो मैचों में भारत की कप्तानी करने वाले निशांत सिंधु यह मैच नहीं खेल रहे। वह यूगांडा के खिलाफ पिछले मैच के बाद कोरोना संक्रमित मिले थे। वहीं, रेगुलर कप्तान यश की वापसी हुई है। वह कोरोना की वजह से पिछले दो मैच से नहीं खेल रहे थे। पिच में थोड़ी नमी है। तेज गेंदबाजों को शुरुआत में और बाद में स्पिनरों को कुछ मदद मिलेगी।

भारत अंडर-19 प्लेइंग इलेवन: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, शेख रशीद, यश धुल (कप्तान), राज बावा, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), विक्की ओस्तवाल, राजवर्धन हंगरगेकर, रवि कुमार

बांग्लादेश अंडर-19 प्लेइंग इलेवन: महफिजुल इस्लाम, इफ्ताखेर हुसैन इफ्ति, प्रांतिक नवरोज नबील, आइच मोल्लाह, मोहम्मद फहीम (विकेटकीपर), अरिफुल इस्लाम, एसएम महरोब, रकीबुल हसन (कप्तान), आशिकुर जमान, तंजीम हसन साकिब, रिपन मोंडोल

image Source

Enable Notifications OK No thanks