IND vs ENG Analysis: रोहित-कोहली-धवन फेल, छह बल्लेबाज नहीं छू सके दहाई का आंकड़ा, जानें मैच के टर्निंग पॉइंट


ख़बर सुनें

पहले मैच में 10 विकेट से जीतने वाली टीम अगर अगले ही मुकाबले में 100 रन से हार जाए तो हैरानी होती है। टीम इंडिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। उसने तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से ओवल में की थी। तब एकतरफा मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 110 रन पर ऑलआउट करने के बाद 10 विकेट से हरा दिया था। अब दूसरे मुकाबले में ठीक उसके उलट हुआ। इस बार इंग्लैंड ने 246 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम को 146 रन पर ढेर कर दिया।

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। शीर्ष चार बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 25 रन बनाए। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत तो खाता भी नहीं खोल पाए। विराट कोहली ने 16 और शिखर धवन ने नौ रन बनाए। इन चारों के खराब प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भी निराश किया। अच्छी शुरुआत करने के बावजूद वह भारत को लक्ष्य के करीब नहीं पहुंचा सके।

टीम इंडिया के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दिग्गज बल्लेबाजों से ज्यादा रन तो मोहम्मद शमी ने बना दिए। अगर उन्होंने 23 रन नहीं बनाए होते तो टीम इंडिया 146 रन तक भी नहीं पहुंच पाती। कोहली आउट ऑफ फॉर्म हैं और ऋषभ पंत का खेलने का अलग तरीका है। वह आते ही बड़े शॉट खेलने लगते हैं। इस मैच में तो फुल टॉस गेंद पर आउट हो गए।
मैच में टर्निंग पॉइंट:
मोईन अली ने की दो महत्वपूर्ण साझेदारी: टॉस हारने के बाद इंग्लैंड की शुरुआत निराशाजनक रही। उसने 102 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। लग रहा था कि पहले मैच की तरह इंग्लिश टीम कम स्कोर पर सिमट जाएगी। यहां से मोईन अली ने पारी को संभाला। उन्होंने छठे विकेट के लिए पहले लियाम लिविंगस्टोन के छठे विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी की। इसके बाद सातवें विकेट के लिए डेविड विली के साथ 62 रन जोड़े। इन दो साझेदारियों ने इंग्लैंड को 200 रन के पार पहुंचा दिया। वह भारत को एक चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल रहा।

68 गेंद में भारत के चार बल्लेबाज आउट: भारतीय टीम अपनी पारी में 68 गेंदों के बाद ही मैच से बाहर हो गई। उसके चार बड़े बल्लेबाज पवेलियन लौट गए। रोहित शर्मा को तीसरे ओवर में की चौथी गेंद पर रीस टॉप्ली, शिखर धवन को नौवें ओवर की पांचवीं गेंद पर रीस टॉप्ली, ऋषभ पंत को 11वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेडन कार्स और विराट कोहली को 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर डेविड विली ने पवेलियन भेज दिया। चार विकेट गिर जाने के बाद टीम इंडिया दबाव में आ गई।
दोनों कप्तानों का प्रदर्शन कैसा रहा?

कप्तान रन गेंद चौके छक्के स्ट्राइक रेट
जोस बटलर 4 5 0 0 80.00
रोहित शर्मा 0 10 0 0 0.00

भारत के मैच में क्या अच्छा हुआ?
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने एक बार फिर से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को 246 रन पर ही ढेर कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा को छोड़कर सभी गेंदबाजी की इकोनॉमी रेट छह से कम की रही। युजवेंद्र चहल ने तो 10 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट लिए। यह लॉर्ड्स में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हार्दिक और बुमराह ने सधी गेंदबाजी करते हुए दो-दो विकेट अपने नाम किए। शमी और कृष्णा को एक-एक सफलता मिली। जडेजा को विकेट नहीं मिला, लेकिन उन्होंने पांच ओवर में सिर्फ 17 रन दिए।
टीम इंडिया के पक्ष में क्या नहीं रहा?
बल्लेबाजों ने टीम इंडिया की लुटिया डुबोई। कोई बल्लेबाज 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सका। शीर्ष क्रम से लेकर मध्य क्रम तक फेल रहा। रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने 29-29 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने 27 और मोहम्मद शमी ने 23 रन की पारी खेली। विराट कोहली 16 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन ने नौ, युजवेंद्र चहल ने तीन और जसप्रीत बुमराह ने नाबाद दो रन बनाए। रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और प्रसिद्ध कृष्णा खाता नहीं खोल पाए। कोच राहुल द्रविड़ को बल्लेबाजी पर काम करने की जरूरत है।
इंग्लैंड के लिए मैच में क्या सही रहा?
मोईन अली ने एक बार फिर से साबित किया कि क्यों उन्हें इंग्लैंड की टीम एक बेहतरीन ऑलराउंडर मानती है और उन्हें लगातार मौका देती है। मोईन अपने लंबे करियर में स्टोक्स की तरह स्टार ऑलराउंडर तो नहीं बन पाए, लेकिन गेंद और बल्ले से हमेशा टीम को मुश्किलों से निकाला है। इस मैच में उन्होंने 64 गेंद पर 47 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। डेविड विली ने 49 गेंदों पर 41 रन बनाकर अपनी जगह को साबित किया। 

गेंदबाजों ने शानदार काम किया। टॉप्ली ने 24 रन देकर छह विकेट लिए। यह वनडे में किसी इंग्लिश गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। क्रेग ओवर्टन को छोड़कर सभी ने विकेट लिए। डेविड विली ने विराट कोहली को आउट कर बड़ी सफलता हासिल की। ब्रेडन कार्स, मोईन अली और लिविंगस्टोन ने विकेट लेकर जीत में अपना योगदान दिया।
इंग्लैंड के लिए मैच में क्या गलत हुआ?
ऊपर के पांच बल्लेबाजों ने एक बार फिर से इंग्लैंड को निराश किया। पिछले कुछ सालों से आक्रामक क्रिकेट खेलने वाली इंग्लिश टीम बल्लेबाजी में दो मुकाबलों में फिसड्डी साबित हुई। पहले मैच में 110 रन पर सिमटने के बाद दूसरे मुकाबले में किसी तरह 250 रन के करीब पहुंच पाई। ओपनर जेसन रॉय 23, जॉनी बेयरस्टो 38, जो रूट 11, बेन स्टोक्स 21 और कप्तान बटलर चार रन बनाकर आउट हुए। अब तीसरे मैच में यह देखना है कि इंग्लिश बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन कर पाते हैं।

विस्तार

पहले मैच में 10 विकेट से जीतने वाली टीम अगर अगले ही मुकाबले में 100 रन से हार जाए तो हैरानी होती है। टीम इंडिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ है। उसने तीन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत शानदार तरीके से ओवल में की थी। तब एकतरफा मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 110 रन पर ऑलआउट करने के बाद 10 विकेट से हरा दिया था। अब दूसरे मुकाबले में ठीक उसके उलट हुआ। इस बार इंग्लैंड ने 246 रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम को 146 रन पर ढेर कर दिया।

गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन पर बल्लेबाजों ने पानी फेर दिया। शीर्ष चार बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 25 रन बनाए। रोहित शर्मा और ऋषभ पंत तो खाता भी नहीं खोल पाए। विराट कोहली ने 16 और शिखर धवन ने नौ रन बनाए। इन चारों के खराब प्रदर्शन के बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भी निराश किया। अच्छी शुरुआत करने के बावजूद वह भारत को लक्ष्य के करीब नहीं पहुंचा सके।

टीम इंडिया के छह बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। दिग्गज बल्लेबाजों से ज्यादा रन तो मोहम्मद शमी ने बना दिए। अगर उन्होंने 23 रन नहीं बनाए होते तो टीम इंडिया 146 रन तक भी नहीं पहुंच पाती। कोहली आउट ऑफ फॉर्म हैं और ऋषभ पंत का खेलने का अलग तरीका है। वह आते ही बड़े शॉट खेलने लगते हैं। इस मैच में तो फुल टॉस गेंद पर आउट हो गए।



Source link

Enable Notifications OK No thanks