IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम इंडिया से खो दी अपनी जगह! एक साल में 5 मौके और सभी में बिखरे


कटक. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने आईपीएल 2021 में शानदार बल्लेबाजी की थी और ऑरेंज कैप जीता था. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने रिकॉर्ड चौथी बार खिताब पर कब्जा किया था. इसके बाद उन्हें टीम इंडिया (Team India) में पहली बार जगह मिली. तब से अब तक वे 5 टी20 मैच खेल चुके हैं और किसी में भी 25 रन नहीं बना सके हैं. ऐसे में आने वाले मैचों से वे टीम इंडिया से बाहर हो सकते हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में ऋतुराज एक रन बनाकर आउट हुए. टीम इंडिया ने समाचार लिखे जाने तक 6 ओवर में एक विकेट पर 42 रन बना लिए हैं.

25 साल के ऋतुराज गायकवाड़ पहले टी20 में भी कमाल नहीं दिखा सके थे. वे 15 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए थे. इससे पहले खेले अन्य 3 टी20 में उन्होंने 21, 14 और 4 रन बनाए थे. इस साल ऑस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में टी20 वर्ल्ड कप होना है. ऐसे में टीम मैनेजमेंट युवा खिलाड़ियों को आजमा रहा है, लेकिन ऋतुराज इसमें अब तक असफल रहे हैं. दूसरी ओर ईशान किशन ने पहले टी20 में अर्धशतक जड़ा था. दूसरे मैच में वे अभी 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन को आईपीएल 2022 में अच्छे प्रदर्शन के बाद भी टीम में जगह नहीं मिली.

टी20 का रिकॉर्ड है अच्छा

ऋतुराज गायकवाड़ का ओवरऑल टी20 का रिकॉर्ड बेहद ही अच्छा है. इस मैच से पहले तक वे 78 मैच की 78 पारियों में 35 की औसत से 2465 रन बनाए हैं. एक शतक और 19 अर्धशतक लगाया है. यानी 20 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 133 का रहा है, जो टी20 के लिहाज से अच्छा है. दूसरे टी20 में उनका विकेट तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा को मिला. यह उनका टी20 इंटरनेशनल का 50वां विकेट है.

PAK vs WI: पूरन ने पहली बार वनडे में पूरे 1 ओवर डाले, रिजवान सहित 4 को भेजा पवेलियन, VIDEO

PAK vs WI: पाकिस्तान के बल्लेबाज बने नंबर-1 और नंबर-2, वनडे क्रिकेट में मचाया कोहराम

27 साल के साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज रबाडा ने इस मैच से पहले तक 41 मैच में 26 की औसत से 49 विकेट लिए थे. 20 रन देकर 3 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है. इकोनाॅमी 8.58 की है. वे ओवरऑल टी20 के 149 मैच में 303 विकेट ले चुके हैं. इस तरह से यह उनका 150वां मैच है. 21 रन देकर 4 विकेट सबसे अच्छा प्रदर्शन है. 7 बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है. कटक में अब तक भारतीय टीम टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को नहीं हरा सकी है.

Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Ishan kishan, Rishabh Pant, Ruturaj gaikwad, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks