IND vs SA: साउथ अफ्रीका का बड़ा खिलाड़ी कोरोना के कारण बाहर, सीरीज के बीच आई बुरी खबर


नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) आज से अपने टी20 सीरीज के अभियान की शुरुआत कर रही है. 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत की ओर से ऋषभ पंत (Rishabh Pant) कप्तानी कर रहे हैं. केएल राहुल चोट के कारण बाहर हो गए. वहीं रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. इस बीच मैच से पहले बुरी खबर आई. साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडेन मारक्रम (Aiden Markram) कोरोना पॉजिटिव होने के कारण पहले टी20 से बाहर हो गए हैं. हालांकि बीसीसीआई की ओर से अब तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

टॉस के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान तेंबा बावुमा ने कहा कि एडेन मारक्रम कोरोना के कारण नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह ट्रिस्टन स्टब्स को डेब्यू करने का मौका मिला है. उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से यह सीरीज महत्वपूर्ण है. इसके अलावा वेन पार्नेल की भी वापसी हो रही है. वहीं भारतीय कप्तान ऋषभ पंत ने कहा कि पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी से अधिक असर नहीं होगा. लेकिन अगर मैच भी टॉस जीतता तो, गेंदबाजी ही करता.

घरेलू मैदान पर कर रहे हैं कप्तानी

ऋषभ पंत पहली बार टीम इंडिया की ओर से कप्तानी कर रहे हैं. वे टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से कप्तानी करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उन्हें 24 साल 248 दिन में कप्तानी करने का मौका मिला. वहीं सुरेश रैना अभी भी सबसे युवा टी20 कप्तान हैं. उन्हें 23 साल 197 दिन में कप्तानी करने का मौका मिला था. हालांकि पहले टी20 में तेज गेंदबाज उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को मौका नहीं मिला है.

सरफराज खान हर दिन 600 से 700 गेंद खेलते, ताकि कमी को दूर कर सकें, अब 150 की औसत से बना रहे रन

टिम डेविड ने 10 गेंद पर बनाए 52 रन, टी20 के मैच में बने 400 से अधिक रन, VIDEO

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस तरह है

भारत (प्लेइंग -XI): ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और आवेश खान.

दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग-XI): क्विंटन डि कॉक (विकेटकीपर), तेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, कागिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया.

Tags: Aiden Markram, Ind vs sa, India vs South Africa, Rishabh Pant, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks