Ind vs SA T20 World Cup Perth Weather Update: क्या पर्थ में बारिश बिगाड़ेगी टीम इंडिया का खेल? जानें मौसम का हाल


नई दिल्ली. टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया रविवार (30 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के सबसे घातक पिच माने जाने वाली पिच पर्थ पर होगा. पर्थ पर तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहता है. तेम्बा बावुमा की अगुवाई वाली दक्षिण अफ्रीकी टीम में कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया और मार्को यानसेन जैसे खतरनाक गेंदबाज हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2022 में कई मैच खराब मौसम और बारिश की वजह से रद्द करने पड़े है. हालांकि, पर्थ में अब तक दो मुकाबले हुए हैं. दोनों मैच में विजेता का फैसला हुआ है. यहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने-अपने मैच जीत चुकी है.

पर्थ वेदर रिपोर्ट
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में शाम 7 बजे से खेला जाएगा. भारत में उस समय शाम के 4.30 बज रहे होंगे. एक्यूवेदर.कॉम के अनुसार उस समय ऑस्ट्रेलिया में बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, मैच शुरू होने के दो घंटे के बाद बारिश आ सकती है. इसके अलावा मैदान पर जबरदस्त ठंड रहने वाली है. खेल के दौरान तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. मैदान पर बादल छाए रह सकते हैं. इसके अलावा हवा की रफ्तार 55 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी.

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग XI इस प्रकार हो सकती है:
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

टीमें इस प्रकार है:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा.

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रिली रोसो, ट्रिस्टन स्टब्स, कैगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, मार्को जानसेन, एनरिक नोर्किया, रीज़ा हेंड्रिक्स , हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी.

Tags: Australia, India vs South Africa, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Weather Alert

image Source

Enable Notifications OK No thanks