IND vs SA: पांच जून को राहुल के नेतृत्व में दिल्ली पहुंचेगी टीम इंडिया, नौ जून को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे पहला मैच


ख़बर सुनें

आईपीएल का 15वां सीजन खत्म हो चुका है। लीग के बाद भारतीय टीम का पहला असाइनमेंट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज है। इसकी शुरुआत नौ जून से हो रही है। पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए डीडीसीए ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। 

भारत में अब खेलों में कोरोना की पाबंदियां धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं। क्रिकेटर्स के लिए बायो-बबल की अनिवार्यता को भी समाप्त किया जा रहा है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में दोनों देशों के खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहने की जरूरत नहीं होगी। सभी खिलाड़ी अब पहले की तरह आम जिंदगी जी सकेंगे।
बीसीसीआई ने भी सभी खिलाड़ियों को सीरीज के लिए पांच जून तक दिल्ली में इकट्ठा होने को कहा है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की टीम दो जून को दिल्ली पहुंच जाएगी। इस सीरीज के लिए आने वाले कई खिलाड़ी पहले से ही भारत में हैं। इनमें दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और डेविड मिलर जैसे बड़े खिलाड़ी शामिल हैं।

हालांकि, दोनों टीमों को दिल्ली में अपने-अपने होटल पहुंचने पर आरटी-पीसीआई जांच करानी होगी। साथ ही एक बार होटल पहुंचने के बाद हर दिन खिलाड़ियों की आरटी-पीसीआर टेस्टिंग होगी। डीडीसीएक के अधिकारी ने कहा कि हमने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि मैदान दर्शकों से भरा रहेगा। इसके अलावा खिलाड़ियों को स्टेडियम में पहुंचने के लिए ग्रीन कॉरिडोर भी बनाया गया है।
बीसीसीआई ने इस सीरीज के लिए केएल राहुल को कप्तानी सौंपी है। रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। वहीं, ऋषभ पंत टीम के उप-कप्तान होंगे। अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक को भी इस सीरीज के लिए मौका दिया गया है।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल और आवेश खान को मौका दिया गया है। सीरीज का आखिरी मैच 19 जून को खेला जाएगा। 
वहीं, इस सीरीज के बाद भारत को आयरलैंड के खिलाफ दो टी-20 मैच और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेलना है। 16 जून को टेस्ट टीम में शामिल खिलाड़ी इंग्लैंड के लिए रवाना हो जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल केएल राहुल, पंत और श्रेयस अय्यर टी-20 सीरीज खत्म होने के बाद 19 जून को बेंगलुरु से लंदन रवाना होंगे। 

विस्तार

आईपीएल का 15वां सीजन खत्म हो चुका है। लीग के बाद भारतीय टीम का पहला असाइनमेंट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज है। इसकी शुरुआत नौ जून से हो रही है। पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए डीडीसीए ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। 

भारत में अब खेलों में कोरोना की पाबंदियां धीरे-धीरे समाप्त हो रही हैं। क्रिकेटर्स के लिए बायो-बबल की अनिवार्यता को भी समाप्त किया जा रहा है। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज में दोनों देशों के खिलाड़ियों को बायो-बबल में रहने की जरूरत नहीं होगी। सभी खिलाड़ी अब पहले की तरह आम जिंदगी जी सकेंगे।



Source link

Enable Notifications OK No thanks