IND vs SL: युजवेंद्र चहल टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बने, जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा


लखनऊ. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) टी20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बन गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में (India vs Sri Lanka) उन्होंने एक विकेट लिया. उन्होंने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पीछे छोड़ा. मैच में टीम इंडिया (Team India) ने पहले खेलते हुए 2 विकेट पर 199 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था. जवाब में श्रीलंका की टीम 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी. इस तरह से भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच 26 फरवरी को धर्मशाला में खेला जाएगा.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के टी20 इंटरनेशनल में 67 विकेट हो गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में उन्होंने 3 ओवर में 11 रन दिए और एक विकेट लिया. वहीं जसप्रीत बुमराह ने 3 ओवर में 19 रन दिए और वे कोई विकेट नहीं ले सके. चहल 53 पारियों में 25 की औसत से 67 विकेट झटके चुके हैं. 25 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 8 से अधिक की है. 2 बार 4 और एक बार 5 विकेट लिया है. वहीं बुमराह ने 55 पारियों में 66 विकेट लिए हैं. आर अश्विन 61 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. अन्य कोई भारतीय गेंदबाज 60 विकेट के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है.

यह भी पढ़ें: IND vs SL: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने श्रीलंका को धोया, भारत ने लगातार 10वां टी20 मैच जीता

यह भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल 2022 का आगाज 26 मार्च से, BCCI की बैठक में हुआ फैसला

वेस्टइंडीज के खिलाफ भी किया था कमाल

युजवेंद्र चहल ने इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्हें 2 मैच में खेलने का मौका मिला था. पहले मैच में उन्होंने 34 रन देकर एक विकेट जबकि दूसरे मैच में 31 रन देकर एक विकेट लिया था. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 222 पारियों में 25 की औसत से 246 विकेट लिए हैं. इकोनॉमी 7.57 की है. वे वनडे की 60 पारियों में 104 विकेट लिए हैं.

Tags: Ishan kishan, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Sri lanka, Team india, Yuzvendra Chahal

image Source

Enable Notifications OK No thanks