IND vs WI: दिनेश कार्तिक का बल्ला मचा रहा है कोहराम, 216 के स्ट्राइक रेट से कूटे रन


पोर्ट ऑफ स्पेन. दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने एक बार फिर दिखाया कि आखिर क्यों उन्हें टी20 का बेस्ट बल्लेबाज कहा जाता है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में (IND vs WI) उन्होंने 216 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर स्कोर को 190 रन तक पहुंचाया. भारत ने 5 मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में 6 विकेट पर 190 रन बनाए हैं. कार्तिक के अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 64 रन की विस्फोटक पारी खेली. यह उनका 2022 का टी20 इंटरनेशनल का पहला अर्धशतक है. इससे पहले भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में मेजबान विंडीज को 3-0 से शिकस्त दी थी. अब टीम टी20 सीरीज में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.

दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2022 में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. इसके बाद उन्हें लंबे समय बाद भारत की टी20 टीम में जगह मिली. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 में 19 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 4 चौका और 2 छक्का लगाया. उन्होंने 7वें विकेट के लिए आर अश्विन के साथ 4 ओवर में 52 रन जोड़े. इस कारण टीम बड़ा स्कोर बनाने में सफल रही.

अंतिम 7 गेंद पर मचाया कोहराम
दिनेश कार्तिक ने 19वें ओवर के 5वीं गेंद पर तेज गेंदबाज जेसन होल्डर पर छक्का जड़ा. फिर अंतिम गेंद पर चौका लगाया. 20वां ओवर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ओबेड मैकॉय डालने आए. कार्तिक ने तीसरी गेंद पर छक्का जबकि चौथी व अंतिम गेंद पर चौका लगाया. इस कारण टीम अंतिम 5 ओवर में 59 रन बनाने में सफल रही. आर अश्विन ने कार्तिक का अच्छा साथ निभाया. वे 10 गेंद पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे. एक छक्का लगाया.

IND vs WI: रोहित शर्मा की एक पारी और 2 देश के खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा, 2 मामले में बने नंबर-1

IND vs WI: सूर्यकुमार ने विकेट के पीछे जड़ा अनोखा छक्का, 146 किमी/घंटा की रफ्तार का नहीं दिखा असर, VIDEO

इस मुकाबले से पहले 37 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने 42 टी20 इंटरनेशनल की 35 पारियों में 29 की औसत से 525 रन बनाए थे. एक अर्धशतक लगाया था. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141 का रहा है. उनके ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो वे 317 पारियों में 28 की औसत से 6780 रन बना चुके हैं. 32 फिफ्टी लगाई है. स्ट्राइक रेट 135 का है.

Tags: Dinesh karthik, India vs west indies, Rohit sharma, Team india, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks