IND vs WI: हार्दिक पंड्या बल्ले से ही नहीं गेंद से भी बना रहे रिकॉर्ड, बुमराह-भुवनेश्वर के क्लब में शामिल


नई दिल्ली. टीम इंडिया (Team India) इन दिनों वेस्टइंडीज के दौरे पर है. 5 मैचों की टी20 सीरीज (IND vs WI) का तीसरा मैच चल रहा है. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. सीरीज अभी 1-1 से बराबर है. ऐसे में यह मैच जीतने वाली टीम सीरीज में आगे हो जाएगी. भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में खास मुकाम हासिल किया. उन्होंने ब्रैंडन किंग को बोल्ड किया. यह उनका टी20 इंटरनेशनल का 50वां विकेट है. वे ऐसा करने वाले सिर्फ छठे भारतीय हैं. मैच में उन्होंने 4 ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया.

हार्दिक पंड्या बल्ले से बड़े-बड़े शॉट खेलने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस तेज गेंदबाज ने बॉल से भी अपनी छाप छोड़ी है. इस कारण वे टीम की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी कहे जाते हैं. यह उनका 66वां टी20 इंटरनेशनल है. वे अब तक 27 की औसत से 50 विकेट ले चुके हैं. 33 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है. वे 2 बार 4 विकेट ले चुके हैं. इकोनॉमी 8 से ऊपर की है.

युजवेंद्र चहल हैं टॉप पर
टी20 इंटरनेशनल की बात करें, तो भारत की ओर से लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं. वे अब तक 62 मैच में 24 की औसत से 79 विकेट ले चुके हैं. 25 रन देकर 6 विकेट बेस्ट प्रदर्शन है. इकोनॉमी 8 की है. वहीं भुवनेश्वर कुमार (71), जसप्रीत बुमराह (69),  आर अश्विन (64) और रवींद्र जडेजा (50) भी 50 विकेट लेने का कारनामा कर चुके हैं. अब पंड्या भी उनकी लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

CWG 2022: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की नजर सेमीफाइनल पर, बारबाडोस भी कम नहीं

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान 15 दिन में 3 बार भिड़ेंगे! वर्ल्ड कप की हार का बदला लेना बाकी

हार्दिक पंड्या ने आईपीएल 2022 से चोट के बाद वापसी की है, तब से वे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने बतौर कप्तन गुजरात टाइटंस को चैंपियन भी बनाया. वे टी20 इंटरनेशनल में इस मुकाबले से पहले तक 24 की औसत से 802 रन बना चुके हैं. एक अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 144 का है, जो टी20 के लिहाज से बेहतरीन है.

Tags: Hardik Pandya, India vs west indies, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks