IND vs WI: रोहित शर्मा ने जीत के बाद कोहली को पीछे छोड़ा, लेकिन बाबर आजम से नहीं निकल सके आगे


अहमदाबाद. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने वनडे का नया कप्तान बनने के बाद शानदार आगाज किया है. उन्होंने पहले वनडे में (India vs West Indies) 60 की पारी खेली. टीम ने जीत के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 176 रन बना सकी. जवाब में भारत ने लक्ष्य को 28 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. रोहित का बतौर वनडे कप्तान यह 11वां मैच था. वे अब तक 9 मैच में जीत हासिल कर चुके हैं. सीरीज का दूसरा मुकाबला 9 फरवरी को खेला जाएगा. यह टीम की साल 2022 की पहली जीत भी है.

रोहित शर्मा बतौर वनडे कप्तान 11 पारियों में 75 की औसत से 603 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 3 अर्धशतक लगाया है. नाबाद 208 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है. स्ट्राइक रेट 99 का है. बतौर वनडे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पहली 11 पारियों में 592 रन ही बना सके थे. यानी इस मामले में रोहित ने कोहली को पछाड़ दिया है. लेकिन वे पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से आगे नहीं निकल सके.

बाबर ने बनाए थे 626 रन

बाबर आजम ने बतौर वनडे कप्तान पहली 11 पारियों में 626 रन बनाए थे. यानी रोहित उनसे 23 रन पीछे रह गए. पहली 11 पारियों में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलया के जॉर्ज बेली के नाम है. उन्होंने 720 रन बनाए थे. अन्य कोई बल्लेबाज 700 रन का आंकड़ा छू सका है. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) 678 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

यह भी पढ़ें: IND vs WI: भारत ने जीता अपना 1000वां वनडे, कप्तान रोहित और चहल ने किया धमाकेदार प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: IPL 2022: ईशान किशन बनने जा रहे हैं RCB के कप्तान! फ्रेंचाइजी ने खुद बताया क्यों मिल सकती है जिम्मेदारी

बतौर कप्तान रोहित का औसत 53 का

रोहित शर्मा वनडे के अलावा टी20 में भी टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी कर चुके हैं. वे दोनों फॉर्मेट में बतौर कप्तान 33 पारियों में 53 की औसत से 1474 रन बना चुके हैं. 4 शतक और 18 अर्धशतक लगाया है. वे टी20 की 18 पारियों में 159 के स्ट्राइक रेट से 871 रन बना चुके हैं. 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाया है.

Tags: Babar Azam, Pakistan, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli, West indies

image Source

Enable Notifications OK No thanks