IND vs WI: रोहित शर्मा ने वेस्टइंडीज पर जीत के बाद बताई सबसे बड़ी टेंशन, बल्लेबाजी से कनेक्शन


हाइलाइट्स

भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टी20 में 68 रन से हराया
रोहित शर्मा ने 44 गेंद में 64 रन की कप्तानी पारी खेली
दिनेश कार्तिक ने भी 19 गेंद में नाबाद 41 रन ठोके

नई दिल्ली. भारत ने वनडे सीरीज के बाद टी20 में भी जीत से आगाज किया. त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए पहले टी20 को टीम इंडिया ने 68 रन से जीता और इसके साथ ही पांच मैच की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुश्किल विकेट पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए. जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 20 ओवर में 122 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज 20 से अधिक रन नहीं बना पाया. भारत की तरफ से 3 गेंदबाजों अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई और आऱ अश्विन ने 2-2 विकेट झटके.

टीम इंडिया की इस जीत में कप्तान रोहित शर्मा का भी अहम रोल रहा. उन्होंने मैच में मुश्किल विकेट पर 44 गेंद में 64 रन की पारी खेली. वो इस जीत से खुश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने कहा, ‘हमें शुरू से यह पता था इस पिच पर बल्लेबाजी उतनी आसान नहीं होगी. शुरुआत में शॉट लगाना आसान नहीं था. साथ ही, हमने यह समझा कि इस पिच पर सेट बल्लेबाज का ज्यादा देर तक क्रीज पर जमे रहना जरूरी था, क्योंकि किसी भी बल्लेबाज के लिए पहली ही गेंद से इस विकेट पर शॉट लगाना मुश्किल था.’

उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह हमने पहली पारी खत्म की और 190 रन का स्कोर खड़ा किया, वो वाकई कमाल था. मुझे लगता है कि यह विकेट ऐसा था, जहां पहले बल्लेबाजी करते हुए 170-180 रन बनाना भी आसान नहीं था. लेकिन, हम डटे रहे और बड़ा स्कोर खड़ा किया.’

IND vs WI 1st T20I: रोहित-कार्तिक के दम पर भारत ने जीता पहला मुकाबला, विंडीज को 68 रन से मिली हार

IND vs WI: विंडीज का खिलाड़ी कूट रहा था रन, युवा गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने ऐसे की बोलती बंद, VIDEO

हर खिलाड़ी को अहम जिम्मेदारी सौंपी गई: रोहित
बीते कुछ समय से टीम इंडिया के बल्लेबाज टी20 में आक्रामक बल्लेबाजी कर रहे हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 जीतने के बाद जब रोहित से इससे जुड़ा सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, “खेल के तीन पहलू हैं, जिसमें हम लगातार सुधार करना चाहते हैं. पहला पावरप्ले के 6 ओवर में बल्लेबाजी, दूसरा मिडिल ओवर का खेल और तीसरा कैसे हम मैच फिनिश करते हैं. हमने हर खिलाड़ी को एक टीम के लिहाज से खास जिम्मेदारी है और उनसे खुलकर उसे पूरा करने के लिए कहा है. आज हर खिलाड़ी अपनी भूमिका में खरा उतरा. हालांकि, हर बार ऐसा हो, इसकी गारंटी नहीं. लेकिन, हमें कोशिश करनी होगी और मैदान पर जाकर बल्लेबाजी से खास लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास करना होगा. इसे करने के चक्कर में कई बार आपको नाकामी भी झेलनी पड़ेगी. हम इसके लिए तैयार हैं.”

Tags: Dinesh karthik, Hindi Cricket News, IND vs WI, India vs west indies, Rohit sharma

image Source

Enable Notifications OK No thanks