Independence Day : पीएम के पास गिर न पाए कटी पतंग, 250 जवान रहेंगे तैनात


ख़बर सुनें

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से भाषण देते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई पतंग न गिरने पाए, इसके लिए इस साल पहली बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। हाथ में बड़े-बड़े बांस लेकर पुलिस के 250 जवानों की नजदीकी इमारतों पर इस दौरान तैनाती होगी। इससे दिखने पर पतंग को पहले ही गिरा लेने में सहूलियत होगी। इसके साथ पुलिस पतंगें बेचने व उड़ाने वालों की सूची भी बना रही है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछली बार 15 अगस्त को जिस समय प्रधानमंत्री भाषण दे रहे थे, उस समय एक पतंग कटकर उनके सामने गिर गई थी। इसे सुरक्षा में चूक माना गया था। आशंका है कि इस तरह से आतंकी व कोई भी अराजक तत्व वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में पतंगें इस बार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। लाल किले के इलाके में सुबह से लेकर दोपहर तक पतंगें न उड़ें, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तरी जिला पुलिस जामा मस्जिद, लाहौरी गेट, चांदनी चौक व दरियागंज में पतंगें उड़ाने वाले व बेचने वालों की सूची बना रही है। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। जागरूक करना भी शुरू कर दिया है। इन इलाकों में बार-बार उद्घोषणा करवाई जा रही है कि 15 अगस्त को सुबह पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध है। किसी ने इस आदेश का उल्लंघन किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

धारा-144 लगाई, दीवार पर लगेंगे स्वतंत्रता सेनानियों के फोटो
उत्तरी जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लाल किले के पास पतंग उड़ाने पर सोमवार से धारा-144 लगा दी गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि लाल किले के पास किसी ने सुबह से 11 बजे तक पतंग उड़ाई तो आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऑर्डर की कॉपी इलाके में जगह-जगह चस्पाई जा रही है। इस बार लालकिले का नजारा अलग ही होगा। किले की दीवार पर नहर के ऊपर स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो लगाई जाएंगी।

आधुनिक हथियार, दूरबीन से लैस होंगे 350 कमांडो
इस बार देश का माहौल अलग है। साथ ही हर बार आतंकी हमले के इनपुट मिलते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस के लिए 15 अगस्त के दिन सुरक्षा भी बड़ी चुनौती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लालकिले के आसपास स्थित इमारतों की छतों पर 350 से ज्यादा कमांडो तैनात किए जाएंगे। ये कमांडो आधुनिक हथियार व दूरबीन से लैस होंगे।

आतंकियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल
15 अगस्त को आतंकी हमले के इनपुट मिलते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए हरसंभव तैयारी कर रही है। दिल्ली पुलिस बार-बार मॉक ड्रिल कर रही है।

विस्तार

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से भाषण देते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने कोई पतंग न गिरने पाए, इसके लिए इस साल पहली बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। हाथ में बड़े-बड़े बांस लेकर पुलिस के 250 जवानों की नजदीकी इमारतों पर इस दौरान तैनाती होगी। इससे दिखने पर पतंग को पहले ही गिरा लेने में सहूलियत होगी। इसके साथ पुलिस पतंगें बेचने व उड़ाने वालों की सूची भी बना रही है।

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पिछली बार 15 अगस्त को जिस समय प्रधानमंत्री भाषण दे रहे थे, उस समय एक पतंग कटकर उनके सामने गिर गई थी। इसे सुरक्षा में चूक माना गया था। आशंका है कि इस तरह से आतंकी व कोई भी अराजक तत्व वारदात को अंजाम दे सकते हैं। ऐसे में पतंगें इस बार पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। लाल किले के इलाके में सुबह से लेकर दोपहर तक पतंगें न उड़ें, इसके लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तरी जिला पुलिस जामा मस्जिद, लाहौरी गेट, चांदनी चौक व दरियागंज में पतंगें उड़ाने वाले व बेचने वालों की सूची बना रही है। इसके लिए सर्वे किया जा रहा है। जागरूक करना भी शुरू कर दिया है। इन इलाकों में बार-बार उद्घोषणा करवाई जा रही है कि 15 अगस्त को सुबह पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध है। किसी ने इस आदेश का उल्लंघन किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

धारा-144 लगाई, दीवार पर लगेंगे स्वतंत्रता सेनानियों के फोटो

उत्तरी जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि लाल किले के पास पतंग उड़ाने पर सोमवार से धारा-144 लगा दी गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि लाल किले के पास किसी ने सुबह से 11 बजे तक पतंग उड़ाई तो आईपीसी की धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऑर्डर की कॉपी इलाके में जगह-जगह चस्पाई जा रही है। इस बार लालकिले का नजारा अलग ही होगा। किले की दीवार पर नहर के ऊपर स्वतंत्रता सेनानियों की फोटो लगाई जाएंगी।

आधुनिक हथियार, दूरबीन से लैस होंगे 350 कमांडो

इस बार देश का माहौल अलग है। साथ ही हर बार आतंकी हमले के इनपुट मिलते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस के लिए 15 अगस्त के दिन सुरक्षा भी बड़ी चुनौती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि लालकिले के आसपास स्थित इमारतों की छतों पर 350 से ज्यादा कमांडो तैनात किए जाएंगे। ये कमांडो आधुनिक हथियार व दूरबीन से लैस होंगे।

आतंकियों से निपटने के लिए मॉक ड्रिल

15 अगस्त को आतंकी हमले के इनपुट मिलते हैं। ऐसे में दिल्ली पुलिस आतंकी गतिविधियों को रोकने के लिए हरसंभव तैयारी कर रही है। दिल्ली पुलिस बार-बार मॉक ड्रिल कर रही है।



Source link

Enable Notifications OK No thanks