India vs Leicestershire Match: ऋषभ पंत की एक और परेशानी बढ़ी, अब इस युवा बल्लेबाज ने अर्धशतक लगाकर ठोका दावा


लंदन. श्रीकर भरत (Srikar Bharat) ने लीसेस्टरशर के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलकर भारतीय पारी को संभाला. टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी (India vs Leicestershire Warm Up Match) टीम इंडिया ने 81 रन पर 5 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद लगा कि टीम जल्द सिमट जाएगी. इसके बाद 28 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज भरत ने पहले विराट कोहली और फिर उमेश यादव के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया. समाचार लिखे जाने तक भारत ने तीसरे सेशन में 59 ओवर में 8 विकेट पर 241 रन बना लिए हैं. श्रीकर भरत 67 और मोहम्मद शमी 16 रन बनाकर खेल रहे हैं.

मैच में ऋषभ पंत लीसेस्टरशर की ओर से खेल रहे हैं. इस कारण श्रीकर भरत को खेलने का मौका मिल गया और उन्होंने इसे जमकर भूनाया भी. पंत पिछले दिनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे. इसके बाद उनकी आलोचना हो रही है. अब उन्हें यहां बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा. भरत जब बल्लेबाजी करने उतरे पर तब टीम का स्कोर 5 विकेट पर 81 रन था. उन्होंने पहले विराट कोहली के साथ 57 रन की साझेदारी करके स्कोर को 200 रन के नजदीक पहुंचाया. फिर उमेश यादव के साथ अर्धशतकीय साझेदारी करके स्कोर को 200 रन के पार ले गए.

93 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया

श्रीकर भरत ने 93 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. 6 चौका और 1 एक छक्का लगाया. विराट कोहली ने 69 गेंद पर 33 रन बनाए. लेकिन वे अपनी पारी को बड़ी नहीं कर सके. 4 चौका और एक छक्का जड़ा. वहीं उमेश यादव ने 32 गेंद पर 23 रन बनाए. 4 चौका लगाया. तेज गेंदबाज रोमन वॉल्कर ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. 21 साल के इस खिलाड़ी ने अब तक विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा है.

कोहली क्या इंग्लैंड दौरे पर बाबर आजम को पीछे छोड़ सकेंगे? पूर्व भारतीय कप्तान के सामने मुश्किल लक्ष्य

India vs Leicestershire Match: कोहली भी नहीं खेल सके बड़ी पारी, टीम इंडिया की परेशानी और बढ़ी

हालांकि मैच में टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका. ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 25 और शुभमन गिल ने 21 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 35 रन जोड़े. हनुमा विहारी 3, श्रेयस अय्यर शून्य और रवींद्र जडेजा 13 रन बनाकर आउट हुए. शार्दुल ठाकुर ने 6 रन बनाए.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Ks bharat, Rishabh Pant, Rohit sharma, Team india

image Source

Enable Notifications OK No thanks