India vs South Africa Highlights: डेविड मिलर-एडेन मार्करम ने भारत का सपना तोड़ा, टीम इंडिया को मिली हार


अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के 30वें मुकाबले में भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार फिफ्टी की बदौलत लड़ने लायक स्कोर बनाया. टॉप ऑर्डर के नाकाम रहने के बाद सूर्या ने 68 रन की पारी खेली और भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन का स्कोर खड़ा किया. भारतीय गेंदबाजों ने भी शानदार शुरुआत करते हुए 24 रन पर तीन विकेट अफ्रीका के गिरा दिए. लेकिन डेविड मिलर (नाबाद 59) और एडेन मार्करम (52) की बदौलत अफ्रीकी टीम भारत को मात देने में सफल रही. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 76 रनों की साझेदारी भी निभाई.

इससे पहले टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा का फैसला साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने गलत साबित करते हुए शुरुआत में ही झटके पर झटके दिए. लुंगी एंगिडी की घातक गेंदबाजी के आगे 49 रन पर भारत के पांच विकेट गिर गए थे. सूर्यकुमार यादव ने पहले पारी को संभाला और फिर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. लुंगी एंगिडी ने 4 जबकि वेन पर्नेल ने 3 बल्लेबाजों को आउट किया.

भारत की प्लेइंग 11: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली , सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुडा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी.

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11 : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, रिली रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पर्नेल, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कगिसो रबाडा और एनरिक नोर्किया.

भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में कब भिड़ेंगी ?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले में रविवार (30अक्टूबर) को भिड़ेंगी.

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा .

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबला कितने बजे से खेला जाएगा ?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 04:30 से खेला जाएगा. टॉस आधे घंटे पहले यानी शाम 04:00 बजे होगा.

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट (IND vs SA Super 12 Match Live Telecast) भारत में कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 मुकाबले की लाइव टेलीकास्ट भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका (Ind vs SA T20 Live) के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच फ्री में कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप मैच डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर फ्री में देख सकते हैं.

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग (IND vs SA T20 World Cup Match Live Telecast) कहां देखें?
भारत और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर 12 मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर देख सकते हैं. इसके साथ आप लाइव अपडेट्स के लिए हमारी वेबसाइट News18 Hindi को फॉलो कर सकते हैं.

दोनों टीमें इस प्रकार है:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक हुड्डा.

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, रिली रोसो, ट्रिस्टन स्टब्स, कैगिसो रबाडा, वेन पार्नेल, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, मार्को जानसेन, एनरिक नोर्किया, रीज़ा हेंड्रिक्स , हेनरिक क्लासेन, लुंगी एनगिडी.

image Source

Enable Notifications OK No thanks