IPL 2022: बाबर आजम, कोहली और रोहित की घरेलू टी20 लीग ने खोली पोल, बल्ले से हुए फ्लॉप


नई दिल्ली. बाबर आजम (Babar Azam) अभी आईसीसी टी20 रैंकिंग में बतौर बल्लेबाज नंबर-1 पर काबिज हैं. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों भले ही टॉप-10 में नहीं है, लेकिन ये दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक हैं. पर ये तीनों खिलाड़ी घरेलू टी20 लीग में बुरी तरह फेल रहे हैं. बाबर आजम पिछले दिनों हुए पाकिस्तान सुपर लीग के 7वें सीजन में कमाल नहीं दिखा सके थे. इस कारण टीम को लगातार 8 हार मिली थी. वहीं आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अब तक रोहित शर्मा एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. यह उनका टी20 लीग के इतिहास का सबसे खराब प्रदर्शन है. टीम ने शुरुआती 8 मैच गंवा दिए और टी20 लीग के 15वें सीजन के नॉकआउट राउंड से बाहर हो गई.

विराट कोहली और बाबर आजम की हमेश तुलना की जाती है. दोनों का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. इतना ही नहीं भारत और पाकिस्तान के ये दिग्गज खिलाड़ी टी20 लीग में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. कोहली आईपीएल में सबसे अधिक 6519 रन जबकि बाबर पीएसएल में सबसे अधिक 2413 रन बना चुके हैं. अन्य कोई बल्लेबाज पीएसएल में 2 हजार रन का आंकड़ा नहीं छू सका है. लेकिन सभी का यही सवाल है कि आखिर फिर ये फेल क्यों हो रहे हैं. कई बार लय बिगड़ने के कारण भी ऐसा होता है. कोहली को लेकर टीम के कप्तान और कोच तक यही कह रहे हैं कि वे बड़ी पारी के नजदीक हैं.

बाबर हर तीसरी पारी में बनाते हैं 50 से अधिक रन

बाबर आजम के पीएसएल के रिकॉर्ड को देखें तो उन्होंने 68 मैच की 66 पारियों में 42 की औसत से 2413 रन बनाए हैं. 23 अर्धशतक लगाया है. यानी औसतन वे हर तीसरी पारी में 50 से अधिक रन बनाते हैं. लेकिन मौजूदा सीजन की 10 पारियों में उन्होंने 38 की औसत से 343 रन बनाए और सिर्फ 2 अर्धशतक लगाया. यानी उन्होंने हर 5वीं पारी में अर्धशतक जड़ा. उनके औसत में भी गिरावट आई और टीम नॉकआउट राउंड में नहीं पहुंच सकी.

कोहली के नाम सिर्फ 5 छक्के

विराट कोहली टी20 इंटरनेशनल में भी 3200 से अधिक रन बना चुके हैं. लेकिन उनके आईपीएल 2022 के रिकॉर्ड बेहद चौंकाने वाले हैं. वे मौजूदा सीजन की 13 पारियों में 20 की औसत से सिर्फ 236 रन ही बना सके हैं. एक अर्धशतक लगाया है. इतना ही नहीं वे सिर्फ 5 छक्के लगा सके हैं. इससे पहले उन्होंने सबसे कम 4 छक्के 2008 में लगाए थे. उनका औसत भी 15 साल में सबसे कम है. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के नाॅकआउट पहुंचने की उम्मीद अभी बची हुई है.

IPL 2022: टिम डेविड ने एक ओवर में जड़े 4 छक्के, उनके रन आउट हाेते ही सारा तेंदुलकर चीख पड़ीं

रोहित पहली बार नहीं लगा सके अर्धशतक

रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास के सबसे सफलतम कप्तानों में से एक हैं. वे मुंबई को 5 बार चैंपियन बना चुके हैं. लेकिन मौजूदा सीजन में वे अब तक अर्धशतक नहीं लगा सका है. वे पहली बार किसी सीजन में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं. हालांकि अभी एक मैच बाकी है. उन्होंने सबसे कम एक अर्धशतक 2021 और 2009 में लगाए थे. वे अब तक 13 मैच 21 की औसत से 266 रन ही बना सके हैं. 48 रन की सबसे बड़ी पारी खेली है.

Tags: Babar Azam, BCCI, IPL, IPL 2022, Pcb, Rohit sharma, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks