IPL 2022: फैबियन एलन का भारत से है खास कनेक्शन, मुंबई इंडियंस ने दिया मौका


नई दिल्ली. वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर फैबियन एलन (Fabian Allen) को मुंबई इंडियंस टीम ने मौका दिया है. उन्होंने ब्रेबॉर्न स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शनिवार को IPL-2022 के मुकाबले में डेब्यू किया. वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर और मुंबई इंडियंस के अहम सदस्य कायरन पोलार्ड ने उन्हें कैप सौंपी.

फैबियन एलन का भारत से खास कनेक्शन है. दरअसल, उन्होंने वनडे और टी20 डेब्यू, दोनों ही भारत के खिलाफ मैच से किए हैं. इतना ही नहीं, दोनों फॉर्मेट में डेब्यू भी भारतीय सरजमीं पर हुआ है. एलन ने वनडे डेब्यू पुणे में भारत के खिलाफ अक्टूबर 2018 में किया था. वेस्टइंडीज ने उस मैच को 43 रन से जीता था. एलन हालांकि 5 रन बना सके और कोई विकेट भी उन्हें नहीं मिला.

इसे भी देखें, कमबैक करने वाले ये खिलाड़ी चमके, अब टीम को बनाएंगे चैम्पियन!

टी20 अंतरराष्ट्रीय डेब्यू एलन ने कोलकाता में 4 नवंबर 2018 को किया. भारत ने उस मैच को 5 विकेट से जीता. विंडीज टीम 8 विकेट पर 109 रन बना सकी जबकि भारत ने 13 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. एलन ने उस मैच में 20 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से 27 रन बनाए. हालांकि विकेट उन्हें नहीं मिल पाया था.

26 वर्षीय फैबियन ने अपने करियर में अभी तक 20 वनडे और 34 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उनके नाम वनडे में 7 और टी20 अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में कुल 24 विकेट हैं. इसके अलावा उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 1 अर्धशतक की बदौलत कुल 200 रन जबकि टी20 इंटरनेशनल में 267 रन बनाए हैं.

Tags: Cricket news, Fabian Allen, IPL 2022, Lucknow Super Giants, Mumbai indians

image Source

Enable Notifications OK No thanks