IPL Auction 2022: शिमरोन हेटमायर ने पोलार्ड को पीछे छोड़ा, RR ने 8 करोड़ से अधिक में खरीदा


बेंगलुरु. शिमरोन हेटमायर (Shimron Hetmyer) टी20 के आक्रामक बल्लेबाज माने जाते हैं. आईपीएल 2022 (IPL 2022 Auction) के ऑक्शन में वेस्टइंडीज के इस युवा बल्लेबाज को इसका फायदा भी मिला. उनका बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए था. लेकिन उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 5 गुना से अधिक 8.50 करोड़ रुपए में खरीदा. वे टी20 के दिग्गज कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) से महंगे रहे. वेस्टइंडीज के ही पोलार्ड को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने 6 करोड़ रुपए में रिटेन किया था. वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का आईपीएल में बोलबाला रहा है. इससे पहले सुनील नरेन और ड्वेन ब्रावो जैसे खिलाड़ी भी यहां कमाल दिखा चुके हैं.

25 साल के शिमरोन हेटमायर ने टी20 की 111 पारियों में 25 की औसत से 2339 रन बनाए हैं. एक शतक और 13 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 131 का है. राजस्थान रॉयल्स की बात की जाए तो संजू सैमसन (Sanju Samson) के पास टीम की कमान है. टीम ने टी20 लीग के पहले सीजन का खिताब जीता था. लेकिन इसके बाद टीम को लंबे समय से दूसरे खिताब का इंतजार है.

Tags: Indian Premier Leauge, IPL, IPL Auction, Kieron Pollard, Rajasthan Royals

image Source

Enable Notifications OK No thanks