Vastu Shastra: इस दिशा में रखें गुलाब की पंखुड़ियों से भरी कटोरी, खिंची चली आएंगी खुशियां


Vastu tips - India TV Hindi News
Image Source : INSTAGRAM_HOMEDECORTIPS
Vastu Shastra for rose petals

Highlights

  • जानिए गुलाब के फूल का वास्तु
  • दिन को बनाएं खूबसूरत

Vastu Shastra: जब भी आप किसी से उसका फेवरेट फूल पूछते हैं तो ज्यादातर लोग गुलाब का ही नाम लेते हैं। यह स्वाभाविक बात है कि इंसान को गुलाब का फूल और इसकी खुशबू इंसान को अपनी ओर आकर्षित करती है। लेकिन वास्तु शास्त्र में आज इंदु प्रकाश से जानिए घर में गुलाब की पंखुड़ियां का महत्व। 

पूरा दिन हो सकता है अच्छा 

क्या आप जानते हैं कि गुलाब की खुशबु से आपका पूरा दिन अच्छा हो सकता है। कहते हैं न जब दिन की शुरुआत अच्छी हो तो पूरा दिन अच्छा बीतता है, सब काम ठीक से, बिना किसी रुकावट के हो जाते हैं। सुबह के समय वैसे भी वातावरण में ताजगी होती है और उस पर सुबह-सुबह ताजे गुलाबों की खुशबु। जब आप एक पॉजिटिविटी के साथ दिन की शुरुआत करते हैं तो आपका पूरा दिन अच्छा बीतता है। Vastu Shastra

Image Source : IMAGE SOURCE : INSTAGRAM_NATURELOVE

Vastu Shastra

पूर्व दिशा में रखें गुलाब की पंखुड़ियों की कटोरी
यह भी जाहिर है कि आपका मन खुश रहेगा तो आपके काम भी अच्छे से होंगे और आपको खुश देखकर आपके आस-पास के लोग भी प्रसन्न रहेंगे। आप गुलाब की पंखुड़ियों से भरी इस कटोरी को घर की पूर्व दिशा में रख सकते हैं। 

Vastu Shastra: ताजे गुलाब की पंखुड़ियां घर में लाएंगी ये बदलाव, जानिए क्या होगा फायदा

रूम फ्रेशनर और परफ्यूम का काम 
गुलाब जहां घर में पॉजिटिव एनर्जी लाता है, वहीं इसकी खुशबू के कारण किसी केमिकल वाले रूम फ्रेशनर और परफ्यूम की जरूरत नहीं पड़ती। पूरा घर दिन भर भीनी खुशबू से महकता रहता है। 

Vastu Shastra: सिर्फ इस दिशा में लगाएं तोते की तस्वीर, वरना नहीं मिलेगा पूरा फायदा

(डिस्क्लेमर: इस लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।)

Latest Lifestyle News



image Source

Enable Notifications OK No thanks