आरआरबी एनटीपीसी : सीबीटी-2 परीक्षा के एडमिट कार्ड, जानें डाउनलोड का आसान तरीका


एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: देवेश शर्मा
Updated Fri, 06 May 2022 01:07 PM IST

सार

RRB NTPC CBT 2 Admit Card Released: आरआरबी ने सीबीटी-2 के प्रवेश-पत्र अपने संबंधित सभी क्षेत्रीय केंद्रों की वेबसाइट पर शुक्रवार, छह मई को अपलोड कर दिए हैं। रेलवे भर्ती की नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के तौर पर आयोजित की जाएगी।

ख़बर सुनें

RRB NTPC CBT 2 Admit Card Released: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से RRB NTPC CBT 2 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आरआरबी ने सीबीटी-2 के प्रवेश-पत्र अपने संबंधित सभी क्षेत्रीय केंद्रों की वेबसाइट पर शुक्रवार, छह मई को अपलोड कर दिए हैं। रेलवे भर्ती की नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के तौर पर आयोजित की जाएगी।

RRB NTPC CBT 2 एडमिट कार्ड यहां से करने होंगे डाउनलोड

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 में क्वालीफाई कर चुके उम्मीदवार सीबीटी-2 परीक्षा में भाग ले सकते हैं। सीबीटी-2 के पंजीकृत उम्मीदवार रेलवे भर्ती बोर्ड के क्षेत्रीय केंद्रों की आधिकारिक वेबसाइट जैसे- rrbbbs.gov.in, rrbcdg.gov.in आदि से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले, गुरुवार, पांच मई को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने परीक्षा के दौरान उम्मीदवारों की आवाजाही के लिए सहायता प्रदान करते हुए 65 विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की थी। भारतीय रेलवे की ओर से विशेष ट्रेन की आवाजाही वाले शहरों की सूची भी जारी की गई थी। 

यह भी पढ़ें : RRB-NTPC Exam: आरआरबी-एनटीपीसी परीक्षा उम्मीदवारों के लिए चलेंगी 65 विशेष ट्रेन, देखें शहरों की सूची 
 

09-10 मई को होगी आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2

रेलवे भर्ती बोर्ड ने नौ और 10 मई, 2022 को आरआरबी एनटीपीसी के लिए दूसरे चरण सीबीटी -2 आयोजित करने की घोषणा की है। आरआरबी ने आधिकारिक नोटिस में उल्लेख किया है कि यह परीक्षा स्तर-4 और 6 पर नौकरियों के लिए आयोजित की जाएगी। वेतन स्तर 2, 3 और 5 के लिए परीक्षा कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।  

 

सात चरणों में आयोजित की गई थी सीबीटी-1 परीक्षा

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-1 में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को ही सीबीटी-2 के लिए उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी। सीबीटी-1 परीक्षा 28 दिसंबर, 2020 से 31 जुलाई, 2021 तक सात चरणों में आयोजित की गई थी। सीबीटी -1 का परिणाम 30 मार्च से 1 अप्रैल 2022 के बीच आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइट्स पर जारी किया गया था। 
 

RRB NTPC CBT 2 Admit Card कैसे करें डाउनलोड?

  • चरण 1: सबसे पहले आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट – rrbbbs.gov.in पर जाएं।
  • चरण 2: यहां संबंधित क्षेत्रीय केंद्र की वेबसाइट पर ‘RRB NTPC CBT 2 Admit Card’ डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 3: अपनी पंजीकरण संख्या, जन्म तिथि और पासवर्ड दर्ज करें।
  • चरण 4: अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखाई देगा।
  • चरण 5: इसके डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

विस्तार

RRB NTPC CBT 2 Admit Card Released: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी-2 परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की ओर से RRB NTPC CBT 2 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। आरआरबी ने सीबीटी-2 के प्रवेश-पत्र अपने संबंधित सभी क्षेत्रीय केंद्रों की वेबसाइट पर शुक्रवार, छह मई को अपलोड कर दिए हैं। रेलवे भर्ती की नॉन टेक्नीकल पॉपुलर कैटेगरी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के तौर पर आयोजित की जाएगी।



Source link

Enable Notifications OK No thanks