LG की मोस्ट अवेटेड OLED 2022 Smart TV लॉन्च, कीमत और फीचर जान कहेंगे बहुत बढ़िया!


नई दिल्ली। LG India ने अपना मोस्ट अवेटेड 2022 OLED TV लाइनअप लॉन्च कर दिया है LG के स्मार्ट टीवी का ये लाइनअप साइज और टेक्नोलॉजी के मामले में सबसे बेहतर है। 2022 OLED TV लाइनअप में कंपनी ने 42 इंच की 2022 OLED TV और दुनिया की सबसे बड़ी 97 इंच की 2022 OLED TV लॉन्च की है जो स्मार्ट टीवी के मार्केट में गेम चेंजर्स साबित हो सकती है। इसके अलावा एलजी ने C2 सीरीज में LD OLED Evo भी लॉन्च की है। 2022 OLED TV लाइनअप की स्मार्ट टीवी की प्राइस 89,990 रुपये से शुरू हो कर 75,00,000 रुपये तक है।

LG OLED Evo – एलजी ने नई रेंज में अल्फा 9 जेन 5 प्रोसेसर और पिक्चर एल्गोरिदम दिया है जो एलजी की 2022 जी2 ओएलईडी इवो गैलरी और सी2 सीरीज में भी दिया गया है। इसके साथ ही LG OLED Evo टीवी में नई ब्राइटनेस बूस्टर मैक्स टेक्नोलॉजी मिलती है, जो G2 सीरीज को 30 फीसदी ज्यादा तेज बनाती है और C2 सीरीज को 20 फीसदी ज्यादा तेज बनाती है।

LG 2022 OLED TV की बड़ी स्क्रीन – टीवी के नए लाइनअप में एलजी ने 42 से लेकर 97 इंच तक डिस्प्ले दी है। LG G2 सीरीज में 55 इंच और 65 इंच के मॉडल उपलब्ध हैं। इसके साथ ही LG C2 सीरीज में 42, 97, 83, 77, 65, 55 और 48 इंच की टीवी उपलब्ध होगी। इसके साथ ही LG B2 OLED सीरीज में 65-इंच और 55-इंच के टीवी मिलेंगे। वहीं LG A2 सीरीज में 65-इंच, 55-इंच और 48-इंच के टीवी मिलेंगे।

LG α9 Gen 5 प्रोसेसर की खासियत – एलजी ने नया प्रोसेसर G2, C2, और Z2 सीरीज मॉडल में दिया है। LG का ये α9 Gen 5 प्रोसेसर स्मार्ट टीवी में डायनेमिक टोन-मैपिंग प्रो एल्गोरिथम देता है जो स्क्रीन पर 5000 से अधिक एरिया में प्रोसेस करता है। इसके साथ ही LG के इस प्रोसेसर से AI साउंड प्रो फीचर को बढ़ाया गया है। वहीं α9 Gen 5 AI प्रोसेसर OLED टीवी को 2-चैनल ऑडियो को वर्चुअल 7.1.2 साउंड में अप-मिक्स करने की अनुमति देता है। इसके साथ ही B2 और A2 सीरीज की टीवी में कंपनी ने सेल्फ लिट टेक्नोलॉजी डायनामिक टोन-मैपिंग फीचर दिया है।

डॉल्बी विजन आईक्यू और डॉल्बी एटमोस – LG OLED सीरीज पहली स्मार्ट टीवी है जिसमें डॉल्बी विजन आईक्यू और डॉल्बी एटमोस टेक्नोलॉजी दी गई है। ये तकनीक नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन सहित दूसरे OTT प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले डॉल्बी विजन कंटेंट को अनलॉक करती है। इसके साथ ही OLED टीवी में दिए गए स्पीकर सिस्टम डॉल्बी एटमॉस साउंड देते हैं।

Source link

Enable Notifications OK No thanks