महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा तीनों से कप्तानी सीखेंगे हार्दिक पंड्या? खुद बताई पूरी बात


नई दिल्ली. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) अब एक नई जिम्मेदारी में नजर आएंगे- कप्तानी. वह आईपीएल के अगले सीजन (IPL-2022) में नई टीम अहमदाबाद की कप्तानी संभालेंगे. सीवीसी के मालिकाना हक वाली अहमदाबाद फ्रेंचाइजी पहली बार इस प्रतिष्ठित टी20 लीग में उतरेगी.  हार्दिक के लिए कप्तानी नई बात है क्योंकि उन्होंने इससे पहले बड़ौदा के लिए अंडर-16 स्तर पर केवल एक बार ऐसा किया था.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी के लिए कोई ‘तय मानक’ नहीं है, लेकिन वह अपने ‘गुरू’ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) से सीखने की कोशिश करेंगे. पंड्या ने कहा कि वह धोनी के अलावा विराट कोहली (Virat Kohli) और ‘हिटमैन’ से मशहूर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी शैली से मिली सीख को लागू करना चाहते हैं.

इसे भी देखें, हार्दिक पंड्या IPL-2022 में करेंगे गेंदबाजी? सवाल पूछा तो बोले- अभी पत्ते नहीं खोलना चाहता

अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की ओर से आयोजित बातचीत में हार्दिक ने कहा, ‘मैं आपको उदाहरण देकर समझाना चाहूंगा. जब किसी का अच्छा समय चल रहा होता है तो उस समय किसी की मदद की जरूरत नहीं होती है. मैं हमेशा मानता हूं कि आपको मदद की जरूरत तभी होती है, जब आपका दिन अच्छा नहीं होता है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं विराट से उनकी आक्रामकता और जज्बे को चुनूंगा, उनकी ऊर्जा जबरदस्त है. माही भाई से संयम, शांति और हर स्थिति में सामान्य रहने की कला सीखूंगा. रोहित से मैं खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी देने की सीख को मैदान पर उतरने की कोशिश करूंगा.’

Tags: Cricket news, Hardik Pandya, Indian cricket, Ms dhoni, Rohit sharma, Virat Kohli

image Source

Enable Notifications OK No thanks